मुजफ्फरनगर
बस यात्रियों को लूट कर ड्राइवर क़ी हत्या करने वाले गैंग के सदस्य को साढ़े सात साल क़ी सजा और जुर्माना
बस यात्रियों को लूट कर ड्राइवर क़ी हत्या करने वाले गैंग के सदस्य को साढ़े सात साल क़ी सजा और जुर्माना

*हनुमानगढ़ हरियाणा से हरिद्वार जा रहे यात्रियों के साथ रात ढाई बजे बदमाशों ने जबरन बस रुकवाकर ड्राइवर की हत्या कर की थी लूट।*
*न्यायधीश गैंगस्टर बाबूराम ने बदमाश जावेद पुत्र खिलाफत बघरा को 7 साल पाँच माह व 5 हजार रुपयों का जुर्माने की सजा सुनाई।*
*चार बदमाशों ने दिया था इस घटना को अंजाम एक बदमाश को पहले ही हो चुकी है सजा।*
*एक माह के भीतर ही चरथावल पुलिस ने किया था घटना का खुलासा और लूट का माल बरामद।*
*2014 में चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर बस स्टैंड के पास बदमाशों ने दिया था इस घटना को अंजाम।*