*शिक्षक दिवस पर पुलिस मार्डन स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, एसपी क्राइम ने शिक्षकों को किया सम्मानित*
*शिक्षक दिवस पर पुलिस मार्डन स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन, एसपी क्राइम ने शिक्षकों को किया सम्मानित*

सम्पूर्ण देश में पूर्व राष्ट्रपति व शिक्षाविद डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है तथा विद्यालयों व कॉलेजों में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 05.09.2024 को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुलिस मार्डन स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद मुख्य अतिथि व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर श्री व्योम बिंदल विशिष्ठ अतिथि के रूप में आमन्त्रित थे। उक्त कार्यक्रम में पुलिस मार्डन स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथि महोदय द्वारा अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया गया कि अपने शिक्षकों का सम्मान करना चाहिये, अपने जीवन में अनुशासन का पालन कर तथा श्रेष्ठ विचारों को अपने जीवन में आत्मसात कर उन्नति कर अच्छा इन्सान बनना चाहिये। अन्त में महोदय द्वारा पुलिस मार्डन स्कूल के शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह, पुलिस मार्डन स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा शर्मा सहित स्कूल के शिक्षकगण व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*