आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावकों के लिए किया गया ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन
आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावकों के लिए किया गया ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन

आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावकों के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें नई शिक्षा नीति एवं नई शिक्षा पद्धति पर अभिभावकों को अवगत कराया गया एवं बच्चों के सही विकास में विद्यालय एवं अभिभावकों की भूमिका के विषय में चर्चा की गई । श्रीमती नीलम अग्रवाल जी ने सभी अभिभावकों के समक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में अनेक प्रकार की गतिविधियों के द्वारा अभिभावकों को दक्षता आधारित शिक्षा एवं इसके उद्देश्यों से अवगत कराया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्रीमती रीना अग्रवाल जी (रीजन चेयरपर्सन ऑफ लाइन क्वेस्ट इंटरनेशनल) उपस्थित रही। उन्होंने बच्चों के बेहतर व्यक्तित्व निर्माण के लिए शिक्षा के साथ-साथ आदर्शों एवं मूल्यों की महत्ता बताते हुए लायन क्वेस्ट प्रोग्राम के बारे में सभी परिजनों को जानकारी प्रदान की। अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल पहला विद्यालय है जिसने इस कार्यक्रम को दक्षता के साथ लागू किया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह कार्यक्रम लगभग 96 देशों में सफलतापूर्वक संचालित हो रहा है इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों में कौशल एवं मूल्यपरक शिक्षा को सभी के सहयोग से क्रियान्वित किया जाता है। समय पर उपस्थित होने वाले परिजनों को पंक्चुअलिटी अवार्ड एवं सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक पोशाक के लिए अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका आर्य जी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय की नीतियों एवं कार्यशैली से सभी परिजनों को अवगत कराया, कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के निदेशक श्री सुघोष आर्य एडवोकेट ने लकी ड्रॉ के विजेताओं को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन रश्मि सिंह ने किया।