ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़मुजफ्फरनगर

टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/शातिर लूटेरा व डकैत अभियुक्त घायल/गिरफ्तार”

टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर/शातिर लूटेरा व डकैत अभियुक्त घायल/गिरफ्तार"

थाना मन्सूरपुर, जनपद मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 13.08.2021 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। *अभियुक्त थाना खतौली का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर(HS-27A) अपराधी है*। पुलिस कार्यवाही के दौरान कां0 सोनू भी घायल हुए है जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
*1.* गुलाब उर्फ भिखारी पुत्र राजाराम निवासी ग्राम घासीपुरा थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
*2.* 01 मोटरसाइकिल सुपर स्पलैण्डर बिना नम्बर।

*नोट-* घायल/गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा/डकैत प्रवृत्ति का अपराधी है जिसपर लूट,डकैती, गैंगस्टर,गुण्डा अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में लगभग 30 अभियोग पंजीकृत है।

*मीडिया सेल*
*मुजफ्फरनगर पुलिस*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!