मुजफ्फरनगर

*डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी‚एडीएम प्रशासन ⁄ उप जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बनाए गए मतगणना स्थल का किया निरीक्षण*

*डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी‚एडीएम प्रशासन ⁄ उप जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बनाए गए मतगणना स्थल का किया निरीक्षण*

*लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत बनाए गए स्ट्रांग रुमों व मतगणना की तैयारियों का लिया गया जायजा*

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक *08-04-2024* को जिलाधिकारी ⁄ जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ‚अपर जिलाधिकारी प्रशासन ⁄ उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह व पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा संयुक्त रुप से भ्रमण कर लोक सभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण स्वतंत्र निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत कुकड़ा मंडी मुजफ्फरनगर मे बनाए गए स्ट्रांग रुम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया।
अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रुमों में प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी, शौचालय, आवागमन, साफ-सफाई, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था, मतदान के दिन मतगणना केंद्र पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना के समय समुचित टेबलों की व्यवस्था आदि की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास 24 घण्टे तैनात रहेंगे। महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात जनपदीय व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। इसके पश्चात महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए 24 घण्टे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रकाश व्यवस्था, ईवीएम- वीवीपेट मशीन/ मतपेटियों के रखरखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली गयी। महोदय द्वारा स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन रखने और मतगणना केंद्र में ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए काउंटर के लिए स्थल चिह्नित करते हुए मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रूपाली राव, प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू सिंह सहित अन्य पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!