सामाजिक

पिता से चांद-तारे नहीं, 6 जरूरी चीजें चाहती हैं हर बेटियां, पापा को पता होनी चाहिए उनकी ये स्‍पेशल जरूरतें

पिता से चांद-तारे नहीं, 6 जरूरी चीजें चाहती हैं हर बेटियां, पापा को पता होनी चाहिए उनकी ये स्‍पेशल जरूरतें

कहते है कि पिता और बेटी का रिश्‍ता अनमोल होता है. बेटियां जब नन्‍हीं सी होती हैं तो पिता की गोद में खुद को सबसे सुरक्षित महसूस करती हैं. पिता की प्‍यार भरी झप्‍पी उन्‍हें हर चिंता से दूर कर देता है. वैसे तो समय के साथ बेटी के जिंदगी में कई पुरुष आते हैं और जाते भी हैं, लेकिन पिता एक धूरी की तरह अपनी बेटी को जीवन भर सहारा देने के लिए खड़ा रहता है.

एक उम्र के बाद कई लोगों की शिकायत रहती है कि उनकी बेटी अब उतना नहीं घुलती-मिलती, जितना बचपन में करीब थी. दरअसल, इसकी कई वजहें हो सकती हैं. यहां हम बता रहे हैं बेटियों के उन जरूरतों के बारे में, जो वह अपने पिता से उम्‍मीद करती है. इसकी ही कमी महसूस होने पर रिश्‍ते में दूरियां बढ़ जाती है. अगर आप अपनी लाडली के दिल के करीब रहना चाहते हैं तो उसकी इन जरूरतों को ध्‍यान में रखना ना भूलें.

हर बेटी चाहती है कि उसके शौक या इंट्रेस्‍ट में पिता भी इनवॉल्‍व हों. मसलन, अगर उसे गाना पसंद है तो पिता उसके गीत या गाने को सुनने में इंट्रेस्‍ट दिखाएं, घूमना चाहती है तो उसे हर तरह की ट्रैवल से जुड़ी जानकारी मुहैया कराएं आदि

हर बेटी अपने पिता में अपने फ्यूचर पार्टनर की छवी देखती है. ऐसे में अगर आप अपने वाइफ यानी बेटी की मां के साथ अच्‍छा व्यवहार करते हैं तो वह भी अंदर से खुद को सिक्‍योर महसूस करती है. इसलिए बेटियों के सामने अपनी लाइफपार्टनर के साथ हमेशा अच्‍छा व्‍यवहार करें.

बच्‍चों के लिए माता-पिता का सर्पोट काफी मायने रखता है. आमतौर पर लड़किंयों के लिए पिता का सपोर्ट उसे कॉन्फिडेंट और सक्‍सेसफुल बनाने में काफी मदद करता है. इसका मतलब यह हुआ कि बेटियों को अपने पिता का सर्पोट हर हाल में चाहना अच्‍छा लगता है.

हर बेटी चाहती है कि उसका पिता उस पर आंख बंद कर भरोसा करे. वह जब भी मुसीबत में फंसे तो पिता के सामने उसे हर बात बताने में डर का सामना ना करना पड़े, बल्कि दोनों के बीच इतना अच्‍छा रिश्‍ता हो कि वह पिता के सामने हर बात खुल कर बोल सके.

बेटियों के लिए पिता की हर बात किसी स्पिरिचुअल लीडर की तरह होती है. अगर आप उसे लाइफ लेसन देते हैं या कुछ बात सिखाते हैं तो वह बातें उसके लिए मार्ग दर्शन का काम करती है. इसलिए साथ में किसी बात पर चर्चा करना, पूजा पाठ करना, धार्मिक गतिविधियों में हिस्‍सा लेेेना उन्‍हें अच्‍छा लगता है

फादर का अनकंडीशनल लव बेटियों को यह भरोसा दिलाता है कि कुछ भी हो जाए, मेरे पापा हमेशा मुझे प्‍यार करेंगे और हमेशा मेरी भलाई के लिए मेरे साथ हर मुसीबत में खड़े रहेंगे. यही नहीं, गलती करने के बाद भी वह मुझे समझेंगे और सही रास्‍ता बताएंगे. इस तरह वह पिता का बिना शर्तिया प्‍यार जीवनभर चाहती हैं.

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!