*मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।*
*मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।*

जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 28.03.2024 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु आज दिनांक 27.03.2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा थानाक्षेत्र नई मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल लाल जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, अग्निशमन व एंबुलेंस वाहनों हेतु चिन्हित स्थानों तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को सभी तैयारियां समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रुपाली राव, प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी बबलू सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।
*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*