मुजफ्फरनगर

*थाना चरथावल पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ में 1 हिस्ट्रीशीटर सहित गिरफ्तार 2 अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र व 1 मोटरसाईकिल बरामद।*

*थाना चरथावल पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ में 1 हिस्ट्रीशीटर सहित गिरफ्तार 2 अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र व 1 मोटरसाईकिल बरामद।*

जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण, क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव तथा प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह थाना चरथावल के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.03.2024 को थाना चरथावल पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ थाना चरथावल के हिस्ट्रीशटर अपराधी निर्भय उर्फ अन्ना पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल मुजफ्फरनगर व सोनू पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर को टाण्डा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 26.03.2024 को थाना चरथावल पुलिस को सूचना मिली की थाना चरथावल का हिस्ट्रीशीटर अपने साथी के साथ मोटरसाईकिल पर किसी घटना को करने के उद्देश्य से नहर पटरी मार्ग से आने वाला है । इस सूचना पर थाना चरथावल पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए नहर पटरी मार्ग पर सघन चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान थाना चरथावल पुलिस को 01 मोटरसाईकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते हुए जिन्हे चैकिंग हेतु रोका गया तो वे पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया जिसमे पुलिस पार्टी बाल-बाल बची तथा मोटर साईकिल सवार तेजी से मुड़कर भागने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा मोटरसाईकिल सवारों का पीछा किया गया तथा टाण्ड़ा नहर पुल के पास आवश्यक बल प्रयोग कर दोनों मोटरसाईकिल सवार बदमाशों को पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण 1- निर्भय उर्फ अन्ना 2- सोनू पुत्र सुखपाल निवासीगण ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर के कब्जे से अवैध शस्त्र तथा 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
*1-* निर्भय उर्फ अन्ना पुत्र रमेशचन्द निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2-* सोनू पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*
✅01 देशी पिस्टल मय 04 कारतूस जिन्दा व 01 खोखा कारतूस (अभियुक्त निर्भय उर्फ अन्ना उपरोक्त से बरामद)
✅01 तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर (अभियुक्त सोनू उपरोक्त से बरामद)
✅01 मोटर साईकिल अपाचे एचआर02 एयू 1938

*गिरफ्तार अभियुक्त निर्भय उर्फ अन्ना उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0सं0- 263/10 धारा 307,504,506 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2-* मु0अ0सं0- 80/14 धारा 307 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3-* मु0अ0सं0- 354/14 धारा 3/10 यूपी गुन्डा अधिनियम थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4-* मु0अ0सं0- 406/15 धारा 452,307,323,504 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*5-* मु0अ0सं0- 54/18 धारा 307,504,506,34,389,120बी थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*6-* मु0अ0सं0- 73/18 धारा 147,148,149,325,504,506,452,307,386,389,354 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*7-* मु0अ0सं0- 431/19 धारा 452,323,504,506 भादवि व 3ए(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*8-* मु0अ0सं0- 66/21 धारा 307,323,120बी व 25/27/54/59 आयुध अधिनियम थाना कोकल पाईन्ट लुधियाना, पंजाब।
*9-* मु0अ0सं0- 49/24 धारा 452,504,506 भादवि व 3ए(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*10-* मु0अ0सं0- 68/24 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तार अभियुक्त सोनू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1-* मु0अ0सं0- 49/24 धारा 452,504,506 भादवि व 3ए(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2-* मु0अ0सं0- 54/18 धारा 307,504,406,34,389,120बी भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3-* मु0अ0सं0- 73/18 धारा 147,148,149,325,504,506,452,307,386,389,354 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4-* मु0अ0सं0- 406/15 धारा 452,307,323,504 भादवि थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*5-* मु0अ0सं0- 431/19 धारा 452,323,504,506 भादवि व 3ए(द)(ध) एससी/एसटी एक्ट थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*6-* मु0अ0सं0- 68/24 धारा 307 भादवि व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-*
*1-* उ0नि0 जय किशोर थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*2-* है0का0- 755 देवेन्द्र कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*3-* है0का0- 800 उमरेश कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*4-* है0का0- 118 सचिन कुमार थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।
*5-* का0 2161 इमरान थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर।

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!