*लायंस क्लब मुजफ्फरनगर लोटस द्वारा सुरम्य कैफे एंड रेस्टोरेंट मुजफ्फरनगर में धूमधाम से मनाया गया होली का महोत्सव*
*लायंस क्लब मुजफ्फरनगर लोटस द्वारा सुरम्य कैफे एंड रेस्टोरेंट मुजफ्फरनगर में धूमधाम से मनाया गया होली का महोत्सव*

लायंस क्लब मुजफ्फरनगर लोटस द्वारा 23 मार्च 2024 दिन शनिवार को सुरम्य कैफे एंड रेस्टोरेंट मुजफ्फरनगर में धूमधाम से होली का महोत्सव मनाया गया । विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम आयोजित किए गए ।लायंस क्लब मुजफ्फरनगर लोटस की अध्यक्षा लायन डॉक्टर अनुराधा वर्मा ने सभी मेंबर्स को होली की बधाई दी और आपस में मिलकर सामाजिक सेवाओं के लिए कार्य करने का संदेश दिया।कार्यक्रम संयोजक लायन अनुपमा गोयल तथा लायन प्रिया माहेश्वरी जी रही जिन्होंने गायत्री मंत्र ,राष्ट्रगान और ध्वज वंदना करवाई ।बच्चे राधा और कृष्ण के रूप मेंआए जिन्होंने नृत्य से सब का मन मोह लिया। दोनों संयोजक ने अलग-अलग गेम कराए तथा सभी ने नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी। लायन रेणुका रेहान जी होली पर कविता सुनायी लायन एस के सेठ जी ने होली पर अपनी एक कविता सुनाइ। फूलों और गुलाल की होली खेली गई। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर लोटस के सचिव लायन विनय मोहन और कोषाध्यक्ष लायन अरुण लोहान ने भी सभी को होली की बधाई दी। Pmjf लायन डॉक्टर मुकेश अरोड़ा जी ने भी सभी का स्वागत किया तथा सभी को गुलाल के रूप में प्रतीक भेंट किया।सभी लायन मेंबर्स ने उल्लास का पर्व मनाया जिसमे लायन योगेंद्र कांबोज,लायन उमा कांबोज,लायन सिकंदर लाल,लायन अशोक कुमार विरमानी,लायन रिचा लायन मुकेश तिवारी,लायन विवेक वर्मा,लायन सोनिया वर्मा ,लायन मनीष वर्मा,लायन आशीष ,लायन इंदु , लायन नरेश कमला भगत ,दीपक भगत जी सभी ने होली मिलन के कार्यक्रम में एक दूसरे के साथ होली खेली और शुभकामनाएं दी।