ताजा ख़बरेंमुजफ्फरनगर

बुढ़ाना में रालोद ने आयोजित की आशीर्वाद पथयात्रा रैली, मुस्लिम समाज की तादाद नजर आई कम, वरिष्ठ रालोद नेता और मुस्लिम समाज का बड़ा चेहरा माने जाने वाले पूर्व सांसद अमीर आलम नहीं नजर आए मंच पर

बुढ़ाना में रालोद ने आयोजित की आशीर्वाद पथयात्रा रैली, मुस्लिम समाज की तादाद नजर आई कम, वरिष्ठ रालोद नेता और मुस्लिम समाज का बड़ा चेहरा माने जाने वाले पूर्व सांसद अमीर आलम नहीं नजर आए मंच पर

*मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना विधानसभा में सोमवार को राष्ट्रीय लोक दल पार्टी द्वारा 2022 के चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोक दल आशीर्वाद पथ यात्रा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी अपने समर्थकों को संबोधित करने पहुंचे। रैली में जाट समुदाय की भिड़ंत नजर आई लेकिन मुस्लिमों की भीड़ को खास आकर्षित नहीं कर पाए* जयंत चौधरी दोपहर प्राइवेट हेलीकॉप्टर से बुढाना के डीएवी इंटर कॉलेज मैदान में पहुंचे। *जहां उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जहां राष्ट्रीय लोक दल के सभी नेता मौजूद रहे लेकिन मंच पर मुस्लिम समाज के बड़ा चेहरा माने जाने वाले अमीर आलम नजर नहीं आए इसका क्या कारण रहा यह तो लोक दल पार्टी के सलाहकार ही जाने लेकिन यदि मुस्लिम समाज लोकदल से नजदीकी नहीं बनाता है तो आगामी उत्तर प्रदेश के चुनावों में इसका खामियाजा लोकदल को भुगतना पड़ सकता है* राष्ट्रीय लोक दल के कार्यक्रम में पूर्व मंत्री योगराज सिंह, बसपा के पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक मौलाना जमील, पूर्व विधायक नवाजिश आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सोमपाल शास्त्री, और किसान मजदूर यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाम मोहम्मद जोला भी मंच पर मौजूद रहे। मंच से जहां राष्ट्र लोक दल के प्रमुख जयंत चौधरी ने 2022 के चुनाव से पहले अपना मेनिफेस्टो जारी करते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना करने की बात कही। 2022 के चुनाव को लेकर जहां सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी जमीन तलाशी शुरू कर दी है वही इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल पार्टी ने भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आज चुनावी बिगुल फूंकते हुए मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में महारैली का आयोजन किया है। इस महारैली का नाम आशीर्वाद पथ यात्रा रखा गया है। *पूर्व में सांसद रह चुके और मुस्लिम समाज का बड़ा चेहरा माने जाने वाले अमीर आलम जहां समाजवादी पार्टी में बड़े नेता के रूप में भी रहे और सांसद भी रहे और कुछ वर्ष पूर्व लोकदल को उन्होंने अपना सियासी मैदान बनाया उनके पुत्र भी बुढाना से पूर्व में विधायक रह चुके हैं ऐसे में मंच पर उनका ना दिखना कई तरह के सवाल उठाता है* जयंत चौधरी ने मंच से बोलते हुए कहा कि हमें लखीमपुर की घटना का बदला लेना है। बुढ़ाना में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना को हमें भूलना नहीं चाहिए, जिन किसानों ने हमारे लिए शहादत दी है पश्चिम यूपी के अलावा बुंदेलखंड में भी हाईकोर्ट बेंच की स्थापना कराई जाएगी।

 

जयंत चौधरी ने मोदी सरकार को पूंजीपतियों के रिमोट कंट्रोल की सरकार और यूपी की योगी सरकार को बिना कंट्रोल की सरकार बताया।

 

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!