मुजफ्फरनगर

मां सरस्वती एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा संचालित *संगीत सरिता म्यूज़िक एकेडमी* के तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम “20वाँ वसंतोत्सव – एक सांस्कृतिक संध्या” का आयोजन किया गया।

मां सरस्वती एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट” द्वारा संचालित *संगीत सरिता म्यूज़िक एकेडमी* के तत्वाधान में एक भव्य कार्यक्रम "20वाँ वसंतोत्सव - एक सांस्कृतिक संध्या" का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम, कार्यक्रम अध्यक्ष – डॉ. वीरपाल निर्वाल (जिला पंचायत अध्यक्ष – मुजफ्फरनगर), संजीव शंकर (महामंडलेश्वर), राकेश कुमार राठी, मुकेश लाल (एडवोकेट), आर.एम. तिवारी (राष्ट्रीय अध्यक्ष – स्पीक मैके), विजय कुमार शर्मा, प्रवेंद्र दहिया एवं सुघोष आर्य के साथ संगीत सरिता म्यूज़िक एकेडमी के निदेशक पंडित दिलीप मिश्रा ने संयुक्त रूप से मां शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन किया। इसके पश्चात पंडित दिलीप मिश्रा ने सभी विद्यार्थियों के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके बाद संगीत की त्रिवेणी (गायन , वादन , नृत्य) में प्रतिभागियों ने अपनी संगीत साधना का परिचय देते हुए शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में निधि रानी, जोगध्यान शर्मा, प्रियंका गर्ग, एकता शर्मा, पारूल गर्ग, सक्षम अग्रवाल, पलाश अग्रवाल, ममता सिंह, मंगेश त्यागी, वासु गोयल, डिंपल कपूर, पूर्णिमा, आरना सिंह, प्रणव दीक्षित, वंशिका, रश्मि, मिश्रिता, प्रीत, अनुज गौतम, नितिन कुमार, तुषार पाल, रविंद्र कुमार, आनिया शर्मा, आरती पाल, आर्यन वर्मा, सिमरन कश्यप, क्षितिज बालियान, संजय शर्मा, आशुतोष पाल, भव्यम, मुकेश ढींगरा, मनोज चौधरी ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी।
विशेष मिश्र एवं सिमरन कश्यप ने राग यमन सुनाकर अपनी साधना का परिचय दिया और निलेश मिश्र ने तबले पर और आरती पाल ने तानपुरे पर संगत की।

गायन के साथ साथ संगीत को अन्य 2 विधाओं में भी एकेडमी के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां दी, जहां डिंपल कपूर ने शास्त्रीय नृत्य ( कथक ) कर के श्रोताओं की तालियां बटोरी वहीं निलेश मिश्र ने एकल तबला वादन प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया।

श्री विनोद गोयल (संस्थापक – अपना घर आश्रम- शुकतीर्थ, मुजफ्फरनगर) को समाज में उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। वहीं संगीताचार्य एवं बनारस घराने के वरिष्ठ संगीतज्ञ पंडित ओमकार नाथ मिश्र को इस वर्ष के “अचार्य लाल जी श्रीवास्तव सम्मान” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्पीक मैके के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.एम. तिवारी एवं ग्रेटर नोएडा से पधारे टी.जे जॉन (जॉय सर, निदेशक – स्पार्क द मेलोडी मेकर्स) को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनीता बालियान (समाजसेवी), आंचल तोमर (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा), रत्ना मिश्रा, मुकेश ढींगरा (एडवोकेट), रमेश अग्रवाल, अमित पुंडीर, के.के. आनंद, विष्णु अग्रवाल, राहुल शर्मा, प्रमोद शर्मा, आदि मुख्य उपस्थित रहें।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप भारद्वाज, प्रदीप धनगर, सोहन कुमार, राहुल शर्मा का सहयोग रहा।
कार्यक्रम का सफल संचालन परमजीत सिंह बिट्टा ने किया। कार्यक्रम का संगीत पक्ष “स्पार्क द मेलोडी मेकर्स” ने संभाला।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक एवं संगीत सरिता म्यूज़िक एकेडमी के निदेशक पंडित दिलीप मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम अपने उद्देश्य को प्राप्त करने में पूर्णत: सफल रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!