मुजफ्फरनगर

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कृष्णापुरी स्थित एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण,मोहल्लेवासियों की सुनी समस्याएं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कृष्णापुरी स्थित एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण,मोहल्लेवासियों की सुनी समस्याएं अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मुज़फ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी एवं ग्राम पीन्ना में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से जल निगम द्वारा ₹272 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) स्थापित हुआ हैँ। यह महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र के नालों से निकलने वाले दूषित जल को वैज्ञानिक और तकनीकी प्रक्रियाओं के माध्यम से शुद्ध कर उसे पुनः उपयोग योग्य बनाने तथा पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से स्थापित की गई है, जो प्रदेश सरकार की स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनस्वास्थ्य के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा आज मोहल्ला कृष्णापुरी स्थित एसटीपी प्लांट का गहन निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने प्लांट से उत्पन्न दुर्गंध, जलभराव एवं अन्य असुविधाओं से संबंधित समस्याओं से मंत्री कपिल देव को अवगत कराया। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि योगी सरकार में जनता की सुविधा, स्वास्थ्य और सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में कार्यरत भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों के अनुरूप संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि STP प्लांट से उत्पन्न सभी समस्याओं का तत्काल, स्थायी एवं तकनीकी समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सड़क के बीच खड़े विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर को शीघ्र स्थानांतरित करने हेतु समयबद्ध कार्ययोजना तैयार कर तुरंत कार्य प्रारंभ किया जाए, जिससे आवागमन सुचारु हो, यातायात में किसी प्रकार की बाधा न आए और संभावित दुर्घटनाओं की आशंका पूरी तरह समाप्त की जा सके।
इस अवसर पर वार्ड सभासद योगेश मित्तल , राजीव शर्मा नवनीत गुप्ता , भाजपा नेता शिवकुमार त्यागी मनोज गोयल सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!