गुम हो जाए फोन तो न छटपटाएं, यहां जाएं और बटन दबाएं, तुरंत बजने लगेगी घंटी
गुम हो जाए फोन तो न छटपटाएं, यहां जाएं और बटन दबाएं, तुरंत बजने लगेगी घंटी

आपके साथ भी कभी ऐसा हो सकता है कि किसी कार्यक्रम में आप गए हों या किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर हों और आपका फोन गिर जाए. ऐसी स्थिति में आपका फोन आसपास होकर भी आपको खोजने में दिक्कत हो सकती है. आप एक बार के लिए ये भी सोच सकते हैं कि किसी दूसरे के फोन से अपने फोन पर कॉल कर लिया जाए. लेकिन, अक्सर लोगों का फोन साइलेंट मोड पर होता है और ऐसा करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हम आपको यहां एक अच्छा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आपका फोन मिल जाएगा.
दरअसल, गूगल अपने यूजर्स को एक ऑप्शन देता है, जिससे फोन को दूर बैठकर भी फोन को खोजा जा सकता है. ऐसा करने के लिए केवल आपको अपने Gmail के क्रेडेंशियल्स याद होने चाहिए. आइए जानते हैं फोन खोने या न मिलने पर आपको क्या करना होगा.
सबसे पहले वेब ब्राउजर ओपन करें फिर गूगल Find My Device वेबसाइट पर जाएं.
फिर अपने फोन से लिंक्ड गूगल अकाउंट पर लॉग इन करें.
इसके बाद आपको वो डिवाइसेज शो करेंगे आपके अकाउंट से लिंक्ड हों.
अब आपको उसे सेलेक्ट करना होगा.
सेलेक्ट करने के बाद आपको Play Sound का ऑप्शन दिखाई देगा.
आपको बता दें कि ये प्ले साउंड का ऑप्शन सेलेक्ट करते ही आपका फोन 5 मिनट तक रिंग करता रहेगा. भले ही वो साइलेंट मोड पर क्यों न हो. इससे आप अपने फोन को लोकेट कर सकते हैं. यहां आपको फोन का नेटवर्क और बैटरी परसेंट भी दिखा देगा. अगर आप फोन को लोकेट कर पाने में नाकाम रहते हैं. तो आप Erase Device का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं और फोन की सभी फाइल्स को डिलीट कर सकते हैं. ताकी आपका डेटा किसी के हाथ न लगे.
.