एक ग्राम की कीमत 46 लाख अरब से ज्यादा, ये है दुनिया की सबसे महंगी चीज
एक ग्राम की कीमत 46 लाख अरब से ज्यादा, ये है दुनिया की सबसे महंगी चीज

दरअसल, हम जिस चीज की बात कर रहे हैं उसका नाम है एंटीमैटर. ये एक प्रति पदार्थ है. सबसे हैरानी की बात ये है कि इसके एटम के भीतर की हर चीज उल्टी होती है.
इसे ऐसे समझिए, जैसे सामान्य एटम में पॉजिटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और नेगेटिव चार्ज वाले इलेक्ट्रॉन्स होते हैं. वहीं, एंटीमैटर एटम में नेगेटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और पॉजिटिव चार्ज वाले इलेक्ट्रॉन्स होते हैं.
आसान भाषा में कहें तो ये एक तरह का ईंधन है, जिसका इस्तेमाल स्पेसशिप और विमानों में किया जाता है.
आपको बता दें, ये पदार्थ प्रकृतिक रूप से कहीं नहीं मिलता. इसे लैब में तैयार किया जाता है. यही वजह है कि ये बहुत ज्यादा महंगा होता है.
इसकी कीमत की बात करें तो नासा की एक रिपोर्ट के मुतबाकि, एक ग्राम एंटीमैटर की कीमत 46,12,844 अरब से ज्यादा है. इस चीज का इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने में भी किया जाता है.