*आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल के बाल वैज्ञानिको का इंस्पायर अवार्ड में चयन, स्कूल प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं*
*आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल के बाल वैज्ञानिको का इंस्पायर अवार्ड में चयन, स्कूल प्रबंधन ने दी शुभकामनाएं*

आर्य एकेड़मी इण्टरनेशनल स्कूल A2Z रोड मुज़फ्फरनगर के तीन बाल वैज्ञानिको का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ हैं | इंस्पायर अवार्ड केंद्र सरकार की भावी वैज्ञानिको की खोज की योजना हैं | जिसके अन्तर्गत विद्यालयों के माध्यम से छात्रों का चयन उनके द्वारा भेजे मॉडल का आधार पर होता हैं | आर्य एकेडेमी के कक्षा 8 के छात्र अथर्व सिंह कक्षा 9 के छात्र आर्यवीर सिंह पंवार कक्षा 10 के छात्र भव्य रूहेला का चयन इस अवार्ड हेतु हुआ हैं | स्कूल की प्रधानाचार्या सोनिका आर्य ने बताया कि तीनो बालक बहुत ही होनहार हैं | तथा भविष्य में भी देश का नाम रोशन करेगे | संसाधनों की सुरक्षा पर इन बच्चों ने अपनी प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रेषित की थी | जिस पर इनका चयन इंस्पायर अवार्ड के लिये हुआ हैं | सोनिका आर्य ने तीनो छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया |