*इन्हरव्हील क्लब विशाल शाखा एवं रोटरी क्लब विशाल शाखा मुजफ्फरनगर इकाई ने संयुक्त रूप से आशादीप में दिव्यांगजन बच्चों की सेवा की*
*इन्हरव्हील क्लब विशाल शाखा एवं रोटरी क्लब विशाल शाखा मुजफ्फरनगर इकाई ने संयुक्त रूप से आशादीप में दिव्यांगजन बच्चों की सेवा की*

इन्हरव्हील क्लब विशाल शाखा एवं रोटरी क्लब विशाल शाखा मुजफ्फरनगर इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान में मूक,बधिर एवं मन्दबुद्धि बच्चों को ठंड में बचाव हेतु स्कूल ड्रेस की जर्सी एवं गर्म जुराबें वितरित करने का आयोजन किया। कार्यक्रम के संयोजक श्री मनोज गर्ग एवं श्रीमती पारुल सिंहल रहे। कार्यक्रम का आरम्भ रोटरी क्लब विशाल के अध्यक्ष एवं सचिव श्री शरद जैन एवं श्री पवन गोयल द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया गया। इन्हरव्हील क्लब विशाल की अध्यक्षा एवं सचिव श्रीमती रेखा गोयल एवं श्रीमती पूर्णिमा काम्बोज ने भी दीप प्रज्ज्वलित किया
श्रीमती आशा जैन,श्रीमतिअनुपमा सिंघल,पुष्पमोहन खण्डेलवाल एवं परिणा गर्ग द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। आशादीप स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ब्रज मोहन शर्मा ने स्कूल की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। श्रीमती रेखा गोयल द्वारा इन्हरव्हील क्लब विशाल एवं श्री शरद जैन द्वारा रोटरी क्लब विशाल शाखा द्वारा किए जा रहे सेवा कार्य एवं सामाजिक कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में इन्हरव्हील क्लब विशाल कीओर से श्रीमती मुक्ता वर्मा,प्रियंका संगल एवं इशिता संगल ने सहयोग किया। आशादीप संस्थान की ओर से श्रीमती मीना, जीवनी,रीना, शारदा, शर्मिष्ठा,शिवानी एवं सोनिया ने सहयोग किया। दोनों क्लबों के सदस्यों द्वारा समस्त बच्चों एवं स्टाफ को मिष्ठान वितरित किया। संस्थान के प्रभारी उप मंत्री नरेश कुमार गुप्ता ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।