राष्ट्रीय

अंतरिम बजट में Delhi Police के लिए 11,397 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया, पिछली बार की तुलना में 4.47 प्रतिशत कम

अंतरिम बजट में Delhi Police के लिए 11,397 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया, पिछली बार की तुलना में 4.47 प्रतिशत कम

नयी दिल्ली। वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में दिल्ली पुलिस के लिए 11,397.98 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो पिछली बार की तुलना में 4.47 प्रतिशत कम है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को संसद में 2024-25 का अंतरिम बजट पेश किया। दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार है और उसकी जिम्मेदारी में शहर में यातायात प्रबंधन भी शामिल है।

यह बजटीय आवंटन नियमित खर्च तथा एनसीआर ‘मेगा सिटीज’ में यातायात एवं संचार नेटवर्क तथा आदर्श यातायात प्रणाली के विकास जैसी दिल्ली पुलिस की विभिन्न योजनाओं के लिये है। संचार बुनियादी ढांचे के उन्नयन या विस्तार, प्रशिक्षण, आधुनिकतम प्रौद्योगिकी को अपनाने, यातायात सिग्नलों को लगाने जैसे कुछ अन्य कार्य हैं जो दिल्ली पुलिस के अंतर्गत आते हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिल्ली पुलिस के के लिये 11,932.03 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था, लेकिन उसी अवधि में इसे संशोधित कर 11,940.33 करोड़ कर दिया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!