राष्ट्रीय

चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी हेतु ऑनलाइन वेबीनार का हुआ आयोजन

चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी हेतु ऑनलाइन वेबीनार का हुआ आयोजन

चौधरी छोटू राम महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित कार्यक्रम “मिशन शक्ति” के अंतर्गत प्राचार्य डॉ नरेश मलिक ने महिला सशक्तिकरण के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के बिना कोई भी राष्ट्र सशक्त नहीं हो सकता। आज के समय में महिलाएं भी पुरुषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भी एक अहम भूमिका है। डॉ हरिओम शर्मा ने महिला सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबरों से सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराया जैसे कि 1090 का उपयोग महिलाएं तब कर सकती हैं जब उन्हें कोई अश्लील कॉल या मैसेज कर रहा हो। प्राण बचाने के लिए अपराधियों की सूचना देने के लिए या आग की सूचना देने के लिए महिलाएं 108 हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकती हैं। एंबुलेंस की सहायता प्राप्त करने के लिए 102 हेल्पलाइन नंबर डायल कर सकती हैं। यदि आपके सामने कोई मारपीट ,एसिड अटैक या रास्ते में छेड़छाड़ ,बलात्कार या कोई दहेज उत्पीड़न का केस हो तब 181 नंबर पर सहायता प्राप्त कर सकती हैं। इन सभी नंबरों से अतिरिक्त उत्तर प्रदेश सरकार ने केवल एक ही नंबर भी दिया है वह है 112 जिस पर की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान हो सकता है इसे सिंगल हेल्पलाइन नंबर कहा गया है। इस प्रकार सभी छात्र छात्राओं को उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का संचालन रोवर लीडर डॉ हरिओम शर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री अभिषेक सिंह व डॉ हर्षिता तिवारी का योगदान रहा।
डॉ हरिओम शर्मा
चौधरी छोटू राम महाविद्यालय, मुजफ्फरनगर

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!