हर तरह के दर्द में लाभकारी है मकोय जूस, जानिए मकोय के 5 फायदे
हर तरह के दर्द में लाभकारी है मकोय जूस, जानिए मकोय के 5 फायदे

हर तरह के दर्द में लाभकारी है मकोय जूस, जानिए मकोय के 5 फायदे
अगर आप दर्द को कम करने के लिए पेन किलर का प्रयोग करते हैं तो इससे आपकी इम्यूनिटी प्रभावित हो सकती है। इसलिए मकोय का प्रयोग करना लाभदायक है।
मकोय के काफी सारे स्वास्थ्य लाभ हैं जो आपके शरीर को फायदा पहुंचा सकते हैं। कुछ समय पहले मकोय से जुड़ी एक खबर भी काफी वायरल हुई थी जिस कारण यह काफी प्रसिद्ध हो गया था। इसके लाभ COVID 19 के दौरान भी देखने को मिले थे। अगर आप आर्थराइटिस या फिर पीरियड के दौरान होने वाले दर्द से ज्यादा परेशान हैं तो पेन किलर लेने के बजाय मकोय का प्रयोग करना ज्यादा लाभदायक रहेगा, क्योंकि इससे आपको किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं होंगे। पेन किलर का सेवन करने से आपको दर्द से तो राहत मिल जाती है, लेकिन आपको इम्यूनिटी से जुड़े नुकसान भी देखने को मिल सकते हैं। आइए जान लेते हैं मकोय के कुछ स्वास्थ्य लाभ।
मकोय के 5 फायदे – (Health Benefits Of Makoy In Hindi)
दर्द और पीरियड क्रैम्प्स में राहत
पीरियड के दौरान दर्द होना या फिर किसी भी प्रकार के इन्फेक्शन से दर्द होना जीवन का एक अहम हिस्सा होते हैं। इन्हें दूर करने के लिए पेन किलर की बजाए आपको मकोय का सेवन करना चाहिए। मकोय में एंटी पायरेटिक गुण होते हैं जो दर्द से राहत दिलाने में आपकी मदद करते है। अगर आपको इंफ्लेमेशन, जोड़ों के दर्द या फिर अकड़न के कारण दर्द होता है तो मकोय का सेवन जरूर करें।
मकोय का काढ़ा पीलिया में भी है असरदार
मकोय की पत्तियों में एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं। जो मकोय के काढ़े का सेवन नियमित रूप से करता है उसके लीवर को काफी फायदा मिलता है। इसलिए ही जब किसी को लीवर से जुड़ी बीमारी या फिर पीलिया हो जाता है तो उसे मकोय का काढ़ा पीने की सलाह दी जाती है। इसका सेवन करने से काफी जल्दी रिकवर होने में मदद मिलती है।
स्किन के लिए लाभदायक
मकोय में एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं। मकोय में थेराप्यूटिक गुण होते हैं जो सेल्स की रिजनरेशन में मदद करते हैं। इससे आपकी स्किन से जुड़ी अधिकतर समस्याएं खत्म हो जाएंगी और आपको एक क्लियर स्किन पाने में मदद मिलती है। अगर आपको दाग धब्बे या फिर निशान आदि स्किन पर हैं या स्किन पर सूर्य बर्न के निशान हैं तो मकोय का फेस पैक बना कर स्किन पर लगाएं।
यूटीआई ठीक करने में मददगार
मकोय में फाइटो केमिकल्स होते हैं और साथ में ही एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जिस से यूटीआई बार बार नहीं होता है। मकोय का सेवन करने से वेजिनल सेक्रेशन और यूरिन आउटपुट में इजाफा होता है। इससे शरीर के अंदर मौजूद सारे बैक्टीरिया बाहर आने में मदद होती है जिस कारण सारे बैक्टीरिया और टॉक्सिंस फ्लश आउट हो जाते हैं और अगली बार यूटीआई होने का रिस्क भी कम हो जाता है।
एंजाइटी को शांत करने में भी मिलती है मदद
मकोय की प्रकृति डायरेटिक होती है। अगर आपको कभी-कभी ऐसा महसूस होता है कि किसी कारणवश आपको रात में नींद नहीं आती है या फिर काफी डर लगने लगता है तो मकोय का सेवन करना नियमित रूप से शुरू कर दें। इससे आपको चिंता आदि कम करने में भी राहत मिलती है। इसमें ऑक्सीडेटिव गुण होते हैं जो ऑक्सीजन लेवल बढ़ाने में मदद करते है।।