*UPI पेमेंट में होने वाले हैं ये 6 बड़े बदलाव,आपके लिए जानना जरूरी है नही तो अकाउंट भी हो सकता है बंद*
*UPI पेमेंट में होने वाले हैं ये 6 बड़े बदलाव,आपके लिए जानना जरूरी है नही तो अकाउंट भी हो सकता है बंद*

सबसे बड़ा बदलाव UPI में ट्रांजेक्शन लिमिट को लेकर हुआ है। यानी *_एक दिन में अब आप UPI से 5 लाख रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं_* । पहले यह लिमिट 1 लाख रुपए की थी।
*इस्तेमाल ना होने वाली UPI ID की जाएंगी बन्द*
पिछले साल NPCI ने अपने एक बयान में कहा था कि उन सभी UPI ID को बंद किया जाएगा जो करीब 1 साल से एक्टिव नहीं हैं। इससे Google Pay, Paytm और PhonePe के यूजर्स प्रभावित होंगे। इसकी शुरुआत 31 दिसंबर से हो चुकी है।
*अब 1 लाख तक की पेमेंट के लिए ऑथेंटिकेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी*
RBI ने कहा है कि 1 लाख रुपए तक के पेमेंट के लिए अब एडिशन फैक्टर ऑथेंटिकेशन यानी AFA की जरूरत नहीं होगी। पहले 15,000 रुपये से अधिक की पेमेंट के लिए इसकी जरूरत होती थी।
*वॉलेट का बढ़ा दायरा UPI Lite से 2000 तक कर सकते हैं पेमेंट*
UPI Lite वॉलेट से अब 2,000 रुपये तक ट्रांसफर किए जा सकेंगे। इसके लिए किसी पिन की जरूरत नहीं होगी। वहीं यूपीआई लाइट से ऑफलाइन मोड में 500 रुपये ट्रांसफर किए जा सकेंगे। पहले यह सीमा 200 रुपये थी।