Tata Steel की चालू वित्त वर्ष में 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना
Tata Steel की चालू वित्त वर्ष में 16,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

नयी दिल्ली। टाटा समूह की कंपनी टाटा स्टील चालू वित्त वर्ष (2023-24) में अपने घरेलू और वैश्विक परिचालन पर 16,000 करोड़ रुपये का एकीकृत पूंजी निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने यह जानकारी दी। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) टी वी नरेंद्रन और कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) कौशिक चटर्जी ने कहा कि इस राशि में से 10,000 करोड़ रुपये एकल परिचालन पर और 2,000 करोड़ रुपये में भारत में टाटा स्टील की अनुषंगियों पर खर्च किए जाएंगे।
इन अधिकारियों ने 2022-23 के लिए कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा, “वित्त वर्ष 2023-24 के लिए लक्षित पूंजीगत निवेश (कैपेक्स) एकीकृत आधार पर 16,000 करोड़ रुपये तय किया गया है। कंपनी इस निवेश का वित्तपोषण आंतरिक संसाधनों से करेगी।’’ उन्होंने कहा कि इसमें से 10,000 करोड़ रुपये एकल आधार पर टाटा स्टील के परिचालन के लिए तय किए गए है। इसका 70 प्रतिशत कलिंगनगर परियोजना पर खर्च किया जाएगा। कंपनी ओडिशा स्थित कलिंगनगर स्थित अपने संयंत्र की क्षमता 30 लाख टन (एमटी) से बढ़ाकर 80 लाख टन करने की प्रक्रिया में है।