वकीलों ने मनाया हिंदी दिवस अतिथियों को किया सम्मानित
वकीलों ने मनाया हिंदी दिवस अतिथियों को किया सम्मानित

जनपद मुजफ्फरनगर में आज अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश उत्तराखंड द्वारा जिला बार संघ के फैथम हाल में हिंदी दिवस का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसकी अध्यक्षता विजय कुमार त्यागी अध्यक्ष अधिवक्ता परिषद अमित कुमार वर्मा महामंत्री व संचालन हरिओम गोयल व रवि दत्त सैनी ने किया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ सुभाष चंद्र शर्मा जी ने कहा हिंदी को आज पूरा विश्व जानता है हमें गर्व है कि हम हिंदी भाषी है हिंदी हमारी मातृभाषा है। अन्य सभी मौजूद अधिवक्ता से हिंदी में काम करने के लिए आग्रह किया और संकल्प लिया कि हम आज से अपना सारा कार्य हिंदी में ही करेंगे।कार्यक्रम प्रभारी ललित भारद्वाज व सह प्रभारी पवन कुमार राणा ने पूरे कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था की। कार्यक्रम में मुख्य रुप से अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर इकाई के पालक संजय लखान, रामफल ग्रेड, गोपाल महेश्वरी, अनिल दिक्षित, ठाकुर भूपेंद्र सिंह,राजीव शर्मा, मनमोहन वर्मा, मनोज ठाकुर, सलेख चंद, अग्रीस राणा, रामफल पुंडीर , नरेंद्र शर्मा,वासु गोयल, अंकित मित्तल, राम अवतार, निर्मला मित्तल, शीला भारद्वाज, विष्णु गर्ग , अर्पित मित्तल, नरेंद्र वर्मा ,पंकज गोतम ,प्रदीप शर्मा, विजय राज ग्रेड ,सुघोष आर्य ,भरत शर्मा ,प्रदीप बालियान ,कुलदीप कुमार ,परमिंदर कुमार ,संजीव त्यागी ,अभिनव अग्रवाल ,शुभम ,सचिन आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे