मुजफ्फरनगर

*वाद विवाद प्रतियोगिता मेजबान छोटू राम डिग्री कॉलेज , डीएवी को पछाड़ कर बना विजेता*

*वाद विवाद प्रतियोगिता मेजबान छोटू राम डिग्री कॉलेज , डीएवी को पछाड़ कर बना विजेता*

स्थानीय चौधरी छोटू राम महाविद्यालय सर्कुलर रोड की साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में चौधरी छोटू राम स्मारक अंतर महाविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का विषय ” राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 : आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहायक है” रखा गया, प्रतियोगिता में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ तथा मां शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर से संबंध 12 महाविद्यालयों की टीम, जिसमें पक्ष तथा विपक्ष में एक-एक प्रतिभागी, कुल 24 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता का शुभारंभ ,मुख्य अतिथि प्रो(डा )सुधीर कुमार, प्राचार्य ,बी वी पीजी कॉलेज ,शामली द्वारा मां सरस्वती पर दीपप्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पित करते हुए किया गया, प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सेवानिवृत प्रोफेसर (डॉ) सत्येंद्र कुमार, सेवानिवृत प्राचार्य श्री गजेंद्र पाल व सेवा निवृत शिक्षक श्री धर्मवीर सिंह मलिक द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य प्रो नरेश कुमार मलिक ने प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की तथा बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश किसी अंतिम परिणाम पर पहुंचना नहीं , अपितु ग्रामीण परिवेश के छात्र/छात्राओं को एक अच्छे वक्ता के रूप में तैयार करना साथ ही साथ नई शिक्षा नीति2020 के बारे में छात्र/छात्राें में जागरूकता पैदा करना है क्योंकि यह नीति गत वर्षों से लागू भीकी जा चुकी है।अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि,निर्णायक मंडल का परिचय व स्वागत करते हुए सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए शबासी दी, कार्यक्रम का संचालन कर रही महाविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ निधि लूथरा ने प्रतियोगिता के नियमों को सभी प्रतिभागियों के साथ साझा करते हुए बताया कि निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम माना जाएगा इसके बाद प्रतिभागियों ने अपनेअपने विचार विषय के पक्ष और विपक्ष में बड़े ही तर्क पूर्ण ढंग से साझा किए, एसडी कॉलेज आफ लॉ की छात्रा ने बताया कि इस नीति को बनाने वालों ने ग्रामीण परिवेश का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा यह नीति केवल और केवल आर्थिक सम्पन्न वाले जनसंख्या के एक हिस्से के लिए कारगर होगी क्योंकि गरीब परिवार का बच्चा इस नीति से लाभान्वित नहीं होगा और वह शिक्षित होने से वंचित रह जाएगा, एक छात्र अनुज ने विषय के विपक्ष में बोलते हुए इस नीति को लागू करने से पहले पूरे सिस्टम को संभालने की आवश्यकता बताई तथा मल्टी डिसीप्लिनरी अप्रोच पर संदेह करते हुए बताया कि क्या होगा,जब एम्स में बिजनेसमैन, आईआईटी में एक्टर , फिट में इंजीनियर,और आई आई एम में डॉक्टर पैदा किए जा जायेंगे,
अंत में भाषा,प्रस्तुतिकरण, व कंटेंट के आधार पर विषय के पक्ष में चौधरी छोटू राम कॉलेज की छात्रा कु० मुस्कान को विजेता तथा डी एन कॉलेज मेरठ के प्रदीप धनखड़ को उपविजेता विषय के विपक्ष में बोलते हुए डी ए वी कॉलेज मुजफ्फरनगर के राजेश्वर को विजेता तथा महाराजा अग्रसेन कॉलेज मुजफ्फरनगर की फरहत राजपूत को उपविजेता का पुरस्कार दिया गया !पक्ष और विपक्ष दोनों के कुल अंकों के आधार पर चौधरी छोटू राम कॉलेज की टीम विजेता तथा डीएवी डिग्री कॉलेज मुज़फ़्फ़रनगर की टीम उप विजेता घोषित हुईं अंत में मुख्य अतिथि प्रो (डा) सुधीर कुमार ने बोलते हुए सभी छात्रों से शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के निर्माण पर ज़ोर दिया तथा छात्र/ छात्राओं से अपील की आत्म निर्भर भारत का निर्माण तभी संभव है जब देश का युवा शिक्षित होने के साथ-साथ संस्कारवान बने ।सभी पुरस्कार विजेता तथा पुरस्कार से वंचित छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए नित्य नई ऊंचाई छूने के अनेक रास्ते सुझाए ,अंत में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद के सचिव डॉ ए के सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का सफल संचालन डा निधि लूथरा ने किया, शाकंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के अधिष्ठाता कृषि डॉ विजय कुमार ढाका,संयोजक डॉ संदीप कुमार, सह संयोजक डॉ ओमवीर सिंह ,डॉ एस के सिंह ,डॉ जॉनी कुमार, डॉ आईडी शर्मा, डॉ अभिषेक सिंह, डॉ दुष्यंत कुमार, डॉ रवीश कुमार वर्मा, डॉ शशांक ,पुनीत कुमार, डा प्रेम कुमार भारती तथा अन्य शिक्षक साथी एवं कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!