Kerala Auto Accident | तीर्थयात्रियों को सबरीमाला ले जा रही गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, ऑटो से हुई टक्कर में 5 की मौत
Kerala Auto Accident | तीर्थयात्रियों को सबरीमाला ले जा रही गाड़ी का भीषण एक्सीडेंट, ऑटो से हुई टक्कर में 5 की मौत

केरल में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहे वाहन से ऑटो की टक्कर हो गयी जिसमें 5 की मौत हो गयी। दुर्घटना में ऑटो चालक और वाहन में सवार चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि टेम्पो ट्रैवलर में यात्रा कर रहे सबरीमाला तीर्थयात्रियों को चोटें आईं।
पुलिस ने कहा कि यहां के पास मंचेरी में सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहे एक टेम्पो-ट्रैवलर से ऑटो-रिक्शा की टक्कर हो जाने से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ऑटो-रिक्शा के चालक अब्दुल मजीद (50) और यात्री थिसलीमा (34), मुहसिना (32) और उनके बच्चों रायहा फातिमा (4) और रिंशा फातिमा (7) की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि ऑटो-रिक्शा पड़ोसी राज्य कर्नाटक से सबरीमाला तीर्थयात्रियों को ले जा रहे टेम्पो-ट्रैवलर से टकरा गया। पुलिस ने बताया कि सबरीमाला के पांच तीर्थयात्रियों को मामूली चोटें आईं।