Gautam Budh Nagar जिले के दादरी थाना क्षेत्र में राजधानी एक्सप्रेस पर युवकों ने पथराव किया
Gautam Budh Nagar जिले के दादरी थाना क्षेत्र में राजधानी एक्सप्रेस पर युवकों ने पथराव किया

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के दादरी थाना क्षेत्र में बोड़ाकी गांव के पास रविवार की शाम को राजधानी एक्सप्रेस पर कुछ युवकों ने पत्थर फेंके। ट्रेन चालक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार, रविवार शाम को दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर पटना जा रही 2309 राजधानी एक्सप्रेस जब बोड़ाकी रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ युवकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पत्थर ट्रेन के इंजन पर भी लगे।
‘आपत्तिजनक हरकत’ करने के दोषी को तीन साल की सजा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। दादरी रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) प्रभारी निरीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि आरपीएफ मामले की जांच कर रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।