नाबार्ड का वित्तीय समावेशन कैम्प, जिला सहकारी बैंक सिटी शाखा द्वारा एस०डी०डिग्री कालेज भोपा रोड मुजफ्फरनगर में कराया गया, दी गई ऑनलाइन बैंकिंग संबंधित आवश्यक जानकारियां
नाबार्ड का वित्तीय समावेशन कैम्प, जिला सहकारी बैंक सिटी शाखा द्वारा एस०डी०डिग्री कालेज भोपा रोड मुजफ्फरनगर में कराया गया, दी गई ऑनलाइन बैंकिंग संबंधित आवश्यक जानकारियां

जनपद मुजफ्फरनगर,,,
नाबार्ड का वित्तीय समावेशन कैम्प, जिला सहकारी बैंक सिटी शाखा द्वारा एस०डी०डिग्री कालेज भोपा रोड मुजफ्फरनगर में कराया गया। जिसमें नाबार्ड के अधिकारियों द्वारा बैंकिंग संबंधी Rtgs /Neft/ATM समस्त प्रकार की जानकारी दी गई जिससे बैंकिंग का कैसे उपयोग किया जा सकता है इसके द्वारा कैसे बैंकिंग में लेनदेन को सुलभ किया जा सकता है शिक्षकों व छात्रों से इस विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक डॉक्टर अनुराग सक्सेना द्वारा बैंकिंग के समय लेनदेन के बारे में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया ।साथ में शाखा प्रबंधक डॉक्टर अनुराग सक्सेना द्वारा बैंक के समस्त खातों सेविंग एकाउंट , करंट एकाउंट,आर आई, एफ डी आदि करने के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही नेट बैंकिंग,प्रधानमंत्री बीमा योजना व समस्त प्रकार के ऋणों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया।
नाबार्ड की तरफ से विषय विशेषज्ञ एस०के० वेताब ने जिला सहकारी बैंक की समस्त प्रकार की बैंकिग ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया । साथ ही शिक्षकों का छात्रों से अनुरोध किया गया कि इस प्रकार की बैंकिंग की जानकारी को अपने आसपास व अपने मिलने जुलने तथा रिश्तेदारों को बतायें जिससे वे भी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर सुधीर कुमार पुंडीर अरविंद कुमार प्रभारी रोका क्रूप ,डॉक्टर खुशबू यादव प्रभारी रेंजर्स लीडर ,नाबार्ड के अधिकारी गण, समस्त शिक्षिकाएं व स्नातक के छात्र और छात्राएं मौजूद रहे।