राष्ट्रीय

Amit Shah ने सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर शेयर की पोतियों की तस्वीर

Amit Shah ने सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर शेयर की पोतियों की तस्वीर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता से सीधे तौर पर जुड़ने के लिए एक नया कदम उठाया है। जनता से सीधे तौर पर जुड़ने के लिए बूथ स्तर की राजनीति करने में भी अमित शाह माहिर है। देश की जनता के साथ जोड़ने के लिए केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने नया कदम उठाया है। इसके तहत उन्होंने व्हाट्सएप चैनल पर अपना अकाउंट खोला है।

यानी अब देश की जनता के साथ जोड़ने के लिए व्हाट्सएप चैनल का भी अमित शाह उपयोग करेंगे। व्हाट्सएप चैनल पर बड़ी संख्या में जनता अमित शाह को फॉलो कर रही है। बता दे कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपना व्हाट्सएप चैनल लांच कर चुके हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आमतौर पर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कई राजनीतिक शुभकामनाएं या दृष्टिकोण शेयर करते रहते हैं। हालांकि पारिवारिक या पर्सनल चीज में काफी कम शेयर करते हैं लेकिन व्हाट्सएप चैनल पर उन्होंने हाल ही में अपने परिवार की तस्वीर शेयर की है।

इस तस्वीर के सामने आने से साफ हो गया है कि अमित शाह अपने परिवार की भी बेहद करीब है। दरअसल हाल ही में व्हाट्सएप चैनल पर उन्होंने परिवार के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी दो पुत्रों के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो में वह अपनी दोनों पोतियों के साथ बेहद सुकून से बैठे हुए हैं और मुस्कुराते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंसी फोटो को बेहद प्यार दे रहे हैं।

गौरतलब है कि इन दिनों जानी-मानी हस्तियों के बीच ‘व्हाट्सऐप चैनल’ की बढ़ती लोकप्रियता के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी इस मंच से जुड़ गए और सोमवार को अपनी पोतियों के साथ तस्वीरें साझा कीं। भाजपा सूत्रों ने बताया कि शाह सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अक्सर ही अपनी पोतियों की तस्वीरें साझा किया करते हैं। शाह ने व्हाट्सऐप चैनल पर कहा, ‘‘अपनी पोतियों के साथ एक हल्का-फुल्का क्षण साझा कर रहा हूं।’’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सितंबर में व्हाट्सऐप मंच से जुड़े थे तथा तब से वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने उनके इस कदम का अनुकरण किया है।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!