राष्ट्रीय

मास्क लगाकर चरणामृत पीते हुए अशोक गहलोत का वीडियो वायरल ! CM बोले- मुझे ध्यान नहीं

मास्क लगाकर चरणामृत पीते हुए अशोक गहलोत का वीडियो वायरल ! CM बोले- मुझे ध्यान नहीं


जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मास्क लगाकर चरणामृत पीते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। देश में कोरोना महामारी की आहत के समय से ही अशोक गहलोत लगभग हर एक मौके पर मास्क लगाए हुए ही दिखाई देते हैं, ऐसे में वो पूजा अर्चना करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान अशोक गहलोत मास्क लगाए हुए हैं और जब उन्हें चरणामृत दिया गया तो वो उसे ग्रहण करने लगे।

इसे भी पढ़ें: गुलाब नबी के कांग्रेस से ‘आजाद’ होने पर बोले आनंद शर्मा, हम निरंतर हो रहे कमजोर, वे बहुत आहत हुए होंगे
CM गहलोत को नहीं है ध्यान

इस संदर्भ में अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि पता नहीं ये लोग कहां-कहां से वीडियो लेकर आ जाते हैं। जो काम नहीं करता वो षड्यंत्र करता है। मुझे नहीं पता कि वो वीडियो कहां का है। मुझे ध्यान नहीं है। कोई मास्क लगाकर पानी पी सकता है क्या ?

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा अशोक गहलोत का वीडियो इसी महीने की दूसरी तारीख का है। जब वो जैसलमेर के रामदेवरा पहुंचे थे और वहां पर लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। इसी बीच मंदिर के पुजारी ने अशोक गहलोत को चरणामृत दिया था, जिसे वो मास्क के ऊपर से ही पीने लगे। ऐसा वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है।

इसे भी पढ़ें: आखिरी सांस तक राजस्थान से दूर नहीं जाऊंगा: अशोक गहलोत
आपको बता दें कि अशोक गहलोत का मास्क लगाकर चरणामृत ग्रहण करने वाला वीडियो पूरा नहीं है। चरणामृत ग्रहण करते हुए जब वो आगे बढ़े तो मास्क को उन्होंने नीचे किया था और फिर वो दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कह पाना जरा मुश्किल है कि उन्होंने मास्क के ऊपर से चरणामृत ग्रहण किया था या फिर मास्क उतारने के बाद वो चरणामृत करते हुए देखे गए।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!