रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में किया गया
रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में किया गया

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ महावीर सिंह फौजदार C.M.O. व विशिष्ट अतिथि श्री पी के त्यागी ब्लड बैंक ऑफिसर रहे I कैंप में 50 लोगो ने रक्त दान किया I क्लब अध्यक्ष रो० प्रगति कुमार ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज सेवा के लिए विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करता है उन्होंने बताया कि रोटरी समाज सेवा में आगे भी ऐसे कार्य करता रहेगा I कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो राहुल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, हर्ष पूरी जी रहें I वरिष्ठ रोटेरियन सुनील अग्रवाल ने बताया की रक्तदान महादान है I इसे अवश्य करना चाहिए I यह बड़े पुण्य का काम है I ब्लड देने से किसी को कोई कमजोरी नहीं आती है । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में. विकास धीमान , नीरज गर्ग , राहुल अग्रवाल , हर्ष पूरी ,परविंदर पाल, नमन बंसल, अमित कुच्छल, पारुल कुच्छल, देवेंदर अरोरा , विपुल भटनागर , शैलेश कुच्छल , मनीष अग्रवाल ,आर सी मिश्रा , अमित सिंघल व् समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार का सहयोग रहा I क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।