राष्ट्रीय

धरती से मिटा देंगे हर निशान, नेतन्याहू ने हमास को नष्ट करने की खाई कसम

धरती से मिटा देंगे हर निशान, नेतन्याहू ने हमास को नष्ट करने की खाई कसम

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को हमास से लड़ते रहने की कसम खाते हुए कहा कि फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह का प्रत्येक सदस्य एक मरा हुआ आदमी था। अपने बयान में नेतन्याहू ने पहली बार शनिवार को हुए अप्रत्याशित हमले के बाद हमास को नष्ट करने के इज़राइल के इरादे को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित एक संक्षिप्त बयान में कहा कि हमास दाएश (इस्लामिक स्टेट समूह) है और हम उन्हें कुचल देंगे और नष्ट कर देंगे, जैसे दुनिया ने दाएश को नष्ट कर दिया है।

रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि हम हमास को धरती से मिटा देंगे। नेतन्याहू ने पहले अस्थायी रूप से अपने राजनीतिक मतभेदों को सुलझाया और संकट की अवधि के लिए मध्यमार्गी पूर्व रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ सहित एक आपातकालीन सरकार की स्थापना की। इजराइल की सेना ने कहा है कि वह गाजा में संभावित जमीनी अभियान की तैयारी कर रही है लेकिन देश के नेताओं ने इस संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया है। लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच ने पत्रकारों को बताया कि बल जमीनी अभियान की तैयारी कर रहे हैं। इज़राइल ने लगभग 360,000 रिजर्व सैनिक बुलाए हैं और सप्ताहांत में हमास की ओर से किए गए घातक हमलों के बदले में भीषण कार्रवाई की चेतावनी दी है।

इजराइल के शीर्ष विपक्षी नेता ने कहा है कि उनकी और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच युद्ध के समय एकता सरकार गठित करने पर सहमति बन गई है। पूर्व रक्षामंत्री बेनी गैंट्ज ने एक विज्ञप्ति जारी की जिसे उन्होंने नेतन्याहू के साथ जारी संयुक्त बयान करार दिया। बयान में कहा गया कि वे पांच सदस्यीय युद्ध प्रबंधन मंत्रिमंडल का गठन करेंगे। इसमें नेतन्याहू, गैंट्ज, मौजूदा रक्षामंत्री योआव गैलेंट और दो सेवारत शीर्ष अधिकारी बतौर पर्यवेक्षक सदस्य शामिल होंगे। बयान में कहा गया कि सरकार जबतक लड़ाई जारी रहेगी तब तक गैर युद्ध संबंधीकोई भी विधेयक पारित नहीं करेगी और न ही इससे जुड़ा फैसला लेगी।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!