राष्ट्रीय

*आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु sdm खतौली द्वारा क्षेत्राधिकारी खतौली के साथ की गई पैदल गश्त*

*आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु sdm खतौली द्वारा क्षेत्राधिकारी खतौली के साथ की गई पैदल गश्त*

*

जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारी खतौली मोनालिसा जौहरी व क्षेत्राधिकारी खतौली राम आशीष यादव द्वारा आगामी त्यौहारों सकुशल सम्पन्न कराने, तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आज खतौली क्षेत्र में पैदल गश्त की गई। जिस दौरान उप जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी से सांप्रदायिक सौहार्द और आपसी भाईचारे की भावना के साथ मिलजुलकर रहने व किसी भी तरह की अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। उप जिलाधिकारी ने सभी से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील करते हुआ कहा कि हमारी वजह से किसी को भी कोई परेशानी न हो इस तरीके से हमे त्यौहार मनाने चाहिए। वही क्षेत्राधिकारी खतौली ने भी सभी से आपस में प्रेम भाव के साथ त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि कोई भी अगर माहौल खराब करेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। साथ ही थानाध्यक्ष खतौली ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जायेगी यदि कोई सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणी करता है तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!