मुजफ्फरनगर
चरथावल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार
चरथावल पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार 3 वारंटियों को किया गिरफ्तार


चरथावल/मुजफ्फरनगर
चरथावल थाना क्षेत्र में चरथावल थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया ने वारंटियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया।कुटेसरा चौकी प्रभारी वरुण कुमार तेवतिया ने हेड कांस्टेबल अजय व कांस्टेबल छोटलाल के साथ मिलकर आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहे 3 वारंटियों फिरदौस पुत्र फैजु, अकरम पुत्र अकबर निवासी ग्राम कुटेसरा व रमेश पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम दहचन्द को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है पुलिस में पकड़े गए तीनों वारंटी को जेल भेज दिया है।
