राष्ट्रीय

मध्य प्रदेश में उज्जैन रेप केस का मुख्य आरोपी कर रहा था पुलिस से भागने की कोशिश, एनकाउंटर में बुरी तरह घायल हुआ आरोपी

मध्य प्रदेश में उज्जैन रेप केस का मुख्य आरोपी कर रहा था पुलिस से भागने की कोशिश, एनकाउंटर में बुरी तरह घायल हुआ आरोपी

उज्जैन में नाबालिग से बलात्कार के मामले में आरोपी भारत सोनी की घायल होने की जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि पुलिस ने एक शॉट एनकाउंटर किया। आरोपी पुलिस की गैर रास्ते से भागने की कोशिश कर रहा था तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने आरोपी को अस्पताल में भर्ती कर दिया है।

बता दें कि घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। गौरतलब है कि महाकाल की नगरी उज्जैन में बेहद शर्मनाक घटना सोमवार को घटी। घटना के बाद महाकाल थाना क्षेत्र के मुरलीपुर में पीड़ित बच्ची बेसुध और खून से लथपथ घूमती हुई मिली थी। घटना के बाद लड़की डरी और सहमी हुई थी कुछ बोलने में भी समर्थ नहीं थी।

महाकाल थाने के प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि जांच के दौरान हिरासत में लिए गए आरोपी भरत सोनी को जब पुलिस फटे कपड़े जैसे सबूत इकट्ठा करने के लिए घटनास्थल पर ले गई तो उसने भागने की कोशिश की। वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया गया।

राष्ट्रीय संरक्षण बाल आयोग ने लिया संज्ञान

बच्चों के साथ हुई नृशंस घटना के बाद आयोग का एक दल उज्जैन स्थित अस्पताल पहुंचा और बच्ची की सेहत के संबंध में डॉक्टर से बातचीत कर जानकारी ली। आयोग की सदस्य दिव्या गुप्ता ने बताया कि डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का ऑपरेशन किया है। बच्ची की सेहत को देखते हुए उसे ब्लड भी चढ़ाया गया है। गौरतलब है कि सर्जरी के बाद 48 घंटों का समय बेहद क्रिटिकल होता है, जो की पूरा हो चुका है। अब बच्ची खतरे से बाहर है, जिसके स्वास्थ्य में धीरे धीरे सुधार हो रहा है।

उन्होंने बताया,‘‘प्रशासन को हमारे सख्त निर्देश हैं कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को इस लड़की से मिलने की इजाजत नहीं दी जाए क्योंकि अस्पताल में अपने सामने किसी अजनबी व्यक्ति को देखते ही लड़की परेशान हो उठती है। वह इशारों में कहती है कि यह व्यक्ति उससे दूर रहे और उसके कक्ष से तुरंत बाहर निकल जाए।’’

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!