अखिल भारतीय जाट महासभा ने जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष पद पर चौधरी ब्रजबीर सिंह को किया मनोनित
अखिल भारतीय जाट महासभा ने जनपद मुजफ्फरनगर के जिलाध्यक्ष पद पर चौधरी ब्रजबीर सिंह को किया मनोनित

अखिल भारतीय जाट महासभा ने जनपद मुजफ्फरनगर जिलाध्यक्ष पद पर चौधरी ब्रजबीर सिंह की घोषणा की है! ब्रजबीर सिंह काफी लंबे समय से सक्रिय राजनीति में है और दो बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके है,अनेक सामाजिक और राजनैतिक आंदोलनों से जुड़े रहे ब्रजबीर सिंह अब सामाजिक तौर पर जाट समाज को एकजुट करने के लिए कार्य करेंगे! नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ब्रजबीर सिंह ने बताया कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस कार्य के लिए चुना गया,राजनैतिक तौर पर मैंने बहुत कार्य किया ,अब जाट समाज की सेवा करूंगा! आने वाली पीढ़ी के लिए जाट आरक्षण को लेकर आंदोलन और समाज के आपसी विवादो को सुलझाना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा! गौरतलब है भाकियू संस्थापक बाबा टिकैत और रालोद संस्थापक चौधरी अजित सिंह के नजदीक रहकर लंबे समय काम करने वाले ब्रजबीर सिंह मूल रूप से नंगला मुबारिक गांव के निवासी है और फिलहाल शहर में भरतिया कॉलोनी में रहते है! उन्हे बाबा टिकैत के साथ 40 देशों में जाने का और वहां के किसान संगठनों से किसानों की समस्या को नजदीक से जानने का भी मौका मिला और रालोद में लंबे समय युवा अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव जैसे पदो पर रहे,कुछ माह पूर्व उनने रालोद को छोड़ दिया था और भाजपा में जाने का फैंसला लिया लेकिन अब उनका कहना है कि वो सिर्फ समाज के लिए कार्य करेंगे