*इंजीनियर्स क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा धूमधाम से किया गया इंजीनियर्स डे का आयोजन, SSP संजीव सुमन रहे मुख्य अतिथि*
*इंजीनियर्स क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा धूमधाम से किया गया इंजीनियर्स डे का आयोजन, SSP संजीव सुमन रहे मुख्य अतिथि*

इंजीनियर्स क्लब मुजफ्फरनगर द्वारा इंजीनियर्स डे का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया, यह कार्यक्रम लिंक रोड पर न्यू दावत पार्टी हॉल में आयोजित हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष इंजीo बीo आरo शर्मा ने की एवं कार्यवाही का संचालन क्लब के सचिव इंजीo यू सी वर्मा द्वारा किया गया । इंजीनियर संजीव सुमन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे इंजीo आर के राणा पूर्व निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ, इंजीo जहीरूद्दीन अधीक्षण अभियंता मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, डॉo अरविंद गौतम पूर्व प्राचार्य एस डी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग इंजीo आर के सिंह पूर्व अध्यक्ष ऑल इंडिया फेडरेशन का डिप्लोमा इंजीनियर इंजीo विकास वर्मा मजिस्ट्रेट किशोर न्यायालय मुजफ्फरनगर इस आयोजन के विशिष्टअतिथि रहे । सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने भारत रत्न इंजीoमोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । पल्लवी धर्मपत्नी इंजीनियर मनोज पवार ने भजन गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इंजीo परिवार के बच्चों आयुष शर्मा, अनिका वर्मा, कृष्ण वर्मा, मिली गुप्ता प्रियांशु, सेजल, आरोही, अभय ,लक्ष्य आदि बच्चों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी । क्लब के उपाध्यक्ष इंजीo बी बी गुप्ता जी ने भारत रत्न इंजीo मोक्ष गुंडम विश्वेश्वरैया जी का जीवन परिचय सुनाया ।इंजीo ललित शर्मा ने क्लब के उद्देश्यों के बारे में सदन को बताया, कल्याण शिक्षा समिति के प्रबंधक प्रमुख समाजसेवी देवराज पवार एवं स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज बघरा के प्रधानाचार्य सुरेंद्र पाल शर्मा ने कन्या इंटर कॉलेज बघरा में क्लब द्वारा किए गए सामाजिक एवं निर्माण कार्यों की प्रशंसा की। क्लब के संरक्षक इंजीo आर के सिंह ने प्लास्टिक कचरा के निबटान पर अपना पक्ष रखते हुए बताया की प्लास्टिक का उपयोग समाज के लिए अत्यंत भयावह है हमें तत्काल प्रभाव से प्लास्टिक का उपयोग बंद कर इसके स्थान पर कपड़े के थेलो का प्रयोग करना चाहिए तथा क्लब को यह शुरुआत करने हेतु निर्देशित किया । प्राधिकरण के अधीक्षण अभियंता इंजीoजहीरूद्दीन जी ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की योजनाओं के बारे में अवगत कराया एवं किसी भी सहयोग के लिए आश्वस्त किया । इंजीo आर के राणा पूर्व निदेशक तकनीकी पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ ने बताया कि इंजीo के बिना कोई भी विकास कार्य कर पाना संभव नहीं है । उन्होंने सभी इंजीनियर से पूरे मनोयोग से देश के विकास में अग्रसर रहने हेतु आवाहन किया ।किशोर न्यायालय में नव तैनात हुए मजिस्ट्रेट इंजीoविकास वर्मा ने युवा बच्चों को सही गाइड लाइन देने हेतु अपना पक्ष रखा तथा इस विषय पर बच्चों के साथ अलग से एक सेमिनार रखने का आवाहन किया जिससे बच्चों को शिक्षा एवं चरित्र निर्माण में उचित दिशा निर्देश मिल सके।मुख्य अतिथि इंजीoसंजीव सुमन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने सभी इंजीनियर को ईमानदारी लगन एवं मेहनत के साथ देश सेवा करने की शपथ दिलाई , क्लब द्वारा किए जा रहे विभिन्न सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की, उन्होंने आस्था एवं विज्ञान का अंतर समझाते हुए बताया की विज्ञान हर चीज में करण खोजता है और कारण खोज कर उसका निदान ढूंढना की विज्ञान एवं उन्नति का मार्ग प्रशस्त करता है, उन्होंने समाज को अपराध मुक्त करने का भी आवाहन किया तथा प्रशासन की तरफ से हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।क्लब के अध्यक्ष इंजीoबी शर्मा ने बताया की क्लब द्वारा कन्या इंटर कॉलेज बघरा में विज्ञान संकाय हेतु दो कक्ष का निर्माण कर कॉलेज प्रबंधन को सौंप दिए हैं इस पुनीत कार्य में सभी इंजीनियर द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया । जनपद में नवागंतुक अभियंताओं इंजीo लोकेश चंद्र विद्युत विभाग इंजीनियर बृजेश कुमार एसडीओ नई मंडी, इंजीनियर रितेश्वर सिंह एसडीओ महावीर चौक का स्वागत भी किया गया । कार्यक्रम समापन पर स्वादिष्ट रात्रि भोज भी हुआ ।कार्यक्रम में इंजीनियर डी पी जैन, लोकेश चंद्र ,डी सी शर्मा, आई,पी सिंह, राज नारायण, यादव, प्रदीप बंसल ,बी बी गुप्ता, बृजेश वशिष्ठ ,विकास कुमार, राजेंद्र कुमार ,वाजिद अली, आ. के गुप्ता ,के के शर्मा, बी बी त्यागी ,ललित शर्मा ,अश्विनी शर्मा आदि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभियंताओं को सम्मानित भी किया गया