Myanmar के तटीय क्षेत्र और थाइलैंड में भूकंप के झटके महसूस किये गये
Myanmar के तटीय क्षेत्र और थाइलैंड में भूकंप के झटके महसूस किये गये

बैंकॉक। म्यांमा के दक्षिणी तटीय क्षेत्र में सोमवार को भूकंप आया और थाइलैंड में भी इसके झटके महसूस किये गये, लेकिन फिलहाल किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है। म्यांमा के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि देश के सबसे बड़े शहर यंगून के दक्षिण में करीब 152 किलोमीटर दूर सुबह आठ बज कर करीब दस मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। थाइलैंड के मौसम विभाग ने बताया कि सुबह आठ बज कर करीब 40 मिनट पर 6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
राजधानी बैंकॉक और पास के नॉन्थाबुरी प्रांत में भूकंप महसूस किया गया, जबकि इसका केंद्र यहां से करीब 450 किलोमीटर दूर था। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी है। थाइलैंड सरकार के भूकंप निगरानी केंद्र की वेबसाइट के अनुसार, बैंकॉक में ऊंची-ऊंची इमारतों में रहने वाले अनेक लोगों ने बताया कि 15 से 30 सैकंड तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप से किसी बड़े नुकसान की कोई खबर नहीं है।