राष्ट्रीय

मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद मेजर वीर ऋषिकेष रामानी के बलिदान को देश याद रखेगा : मगनभाई पटेल

मातृभूमि की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद मेजर वीर ऋषिकेष रामानी के बलिदान को देश याद रखेगा : मगनभाई पटेल

भारत विकास परिषद, अहमदाबाद की महावीरनगर शाखा ने हाल ही में निकोल के शहीद वीर मंगलपांडे ऑडिटोरियम में देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले देश के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभक्ति गीतों का एक कार्यक्रम “राष्ट्रीय समूहगान” का आयोजन किया। जिसमें अहमदाबाद की सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ९ निजी स्कूलों के कक्षा ५ से १२ तक के १२४ विध्यार्थीओने भाग लिया और मंच पर राष्ट्रगान की खुबसुरति से प्रस्तुति दी।

इस कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं मुख्यदाता के रूप में गुजरात के जानेमाने उद्योगपति एवं श्री सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज के अध्यक्ष श्री मगनभाई पटेल उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में विजेता बच्चों की टीम को श्री मगनभाई पटेल के करकमलो द्वारा पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया गया।

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!