*यूपी में बिजली विभाग का नया आदेश – अब हर तीसरे और छठे महीने बिजली मीटर्स की होगी MRI*
*यूपी में बिजली विभाग का नया आदेश - अब हर तीसरे और छठे महीने बिजली मीटर्स की होगी MRI*

उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को सुधारने एवं बिजली चोरी जैसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए हर तीसरे और छठे महीने में बिजली मोटरों की MRI करने के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली वितरण कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वह सिद्धांतों का पालन करें ताकि प्रदेश में बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से कायम रहे। इसी के साथ बिजली चोरी जैसी घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि हर तीसरे और छठे महीने होने वाली MRI के चलते उपभोक्ताओं को सहूलियत तो मिलेगी ही साथ ही राजस्व में भी वृद्धि होगी। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार ने कनेक्शन के लिए आवेदन देने वालों को हर हाल में कनेक्शन देने के आदेश भी दिए ,सरकार ने कहा कि किसी भी तकनीकी दिक्कत होने के कारण ही सिर्फ अधिशासी अभियंता स्तर पर ही आवेदन को अस्वीकृत किया जा सकता है अब जे ई और एसडीओ स्तर से आवेदन अस्वीकृत नहीं किए जा सकेंगे। कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने बताया कि इन सिद्धांतो के मुताबिक हर नए कनेक्शन का मीटर परिसर से बाहर लगाने, सभी नए कनेक्शन आर्म्ड केबल के माध्यम से दिए जाने, उपभोक्ताओं द्वारा केवल नहीं उपलब्ध कराने पर विभागीय स्तर पर केवल लगाते हुए उसकी कीमत बिल में जोड़कर बताने के आदेश दिए हैं।
हर तीसरे और छठे महीने होने वाली MRI से मीटर में होने वाली तकनीकी दिक्कत व छेड़छाड़ का भी आसानी से पता लगाया जा सकेगा। मीटर से छेड़छाड़ व तकनीकी दिक्कतों के कारण को पकड़ने के लिए 5 से 9 किलोवाट तक विद्युत भार वाले मोटरों की हर तीसरे महीने एमआरआई तथा दो से चार किलो वाट तक के कनेक्शन वाले मीटर की हर छठे महीने एमआरआई करने के आदेश दिए हैं। यह काम MRI वेंडर करेंगे।