Esha Deol ने होस्ट की Gadar 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, Sunny Deol और Bobby Deol के साथ तस्वीरें भी करवाई क्लिक
Esha Deol ने होस्ट की Gadar 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग, Sunny Deol और Bobby Deol के साथ तस्वीरें भी करवाई क्लिक

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने रिलीज होते के साथ सिनेमाघरों में भूचाल ला दिया है। लोग फिल्म देखने को तरस रहे हैं क्योंकि इसके सुबह से लेकर शाम तक के शो हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म को रिलीज हुए दो ही दिन हुए हैं, लेकिन कमाई के मामले में इसने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। गदर 2 इस साल की दूसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनिंग फिल्म बन गई है। फिल्म की सफलता को लेकर अभिनेता और अन्य क्रू सदस्य काफी ज्यादा खुश हैं। इन सब के बीच बीते दिन मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस इवेंट में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। दरअसल, पहली बार सनी और बॉबी देओल को उनकी बहन ईशा देओल के साथ स्पॉट किया गया। बता दें, इससे पहले कभी भी सनी और बॉबी देओल को ईशा देओल के साथ नहीं देखा गया है।
गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर स्पॉट हुईं ईशा देओल
जुहू के सनी सुपर साउंड में बीती रात अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने भाई की फिल्म गदर 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस स्क्रीनिंग पर पूरा देओल परिवार पहली बार साथ में मीडिया के कैमरों के सामने स्पॉट हुए। पहले सनी देओल और बॉबी देओल ने मीडिया के सामने तस्वीरें खिंचवाई। इसके बाद अभिनेत्री ईशा देओल ने अपने दोनों भाईयों को ज्वाइन किया। ये पहला मौका है जब अभिनेता धर्मेंद्र के तीनों बच्चे साथ में स्पॉट हुए हैं। इससे पहले कभी भी ईशा देओल के साथ सनी देओल और बॉबी देओल को स्पॉट नहीं किया गया है। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तीनों को साथ में देखकर लोग काफी हैरान हैं। वहीं दूसरी तरह तीनों के चाहनेवाले इससे काफी खुश नजर आ रहे हैं।