प्रेग्नेंसी में आप भी आलिया भट्ट की तरह खुद को कर सकती हैं स्टाइल
प्रेग्नेंसी में आप भी आलिया भट्ट की तरह खुद को कर सकती हैं स्टाइल

आलिया भट्ट इन दिनों अपने जीवन के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। मां बनने का अहसास यकीनन किसी भी स्त्री के जीवन में बेहद खास होता है। हालांकि, आलिया अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में भी काम कर रही हैं और लगातार न्यू फैशन गोल्स सेट कर रही हैं। आलिया के प्रेग्नेंसी लुक्स की खास बात यह है कि उनका हर आउटफिट कंफर्ट और स्टाइल का बेजोड़ कॉम्बिनेशन है। इसलिए, अगर आप भी प्रेग्नेंट हैं और इस दौरान बेहद ही स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं तो ऐसे में आलिया के इन लुक्स को रिक्रिएट कर सकती हैं-
ऑफिस में आलिया की तरह करें खुद को स्टाइल
अगर आप प्रेग्नेंसी पीरियड में भी वर्किंग हैं और ऑफिस जा रही हैं तो आलिया के इस लुक को रिक्रिएट करें। आलिया ने प्लेन व्हाइट टैंक टॉप के साथ जींस और लैवेंडर ब्लेजर को इस लुक में कैरी किया है। आप भी मैटरनिटी जींस के साथ कोई बेसिक टॉप या टी-शर्ट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ ब्लेजर आपके लुक को एक प्रोफेशनल टच देगा। मेकअप को आप लाइट ही रखें और वॉच व इयररिंग्स जैसी एक्सेसरीज से अपने लुक को स्पाइसअप करें।
इसे भी पढ़ें: 50 के बाद सलमान की इस हीरोइन की तरह पहनें साड़ी
पार्टी में आलिया की तरह करें खुद को स्टाइल
अगर आप किसी पार्टी या फैमिली फंक्शन का हिस्सा बनने जा रही हैं तो ऐसे में आलिया के इस लुक को रिक्रिएट किया जा सकता है। इस लुक में आलिया ने पिंक कलर के शरारा सूट को कैरी किया है।