Bollywood

Bigg Boss 16 Updates: शालीन के लिए Sumbul Touqeer ने नजरअंदाज की पापा की नसीहत, भड़के Salman Khan

Bigg Boss 16 Updates: शालीन के लिए Sumbul Touqeer ने नजरअंदाज की पापा की नसीहत, भड़के Salman Khan

बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan), शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के साथ अपने वन साइडेड लव को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। अभिनेता के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों को देखकर दर्शक काफी हैरान थे। इस बात को लेकर घर के अंदर का माहौल भी काफी गरमाया हुआ था। अभिनेत्री महज 18 साल की हैं, इसलिए उन्हें समझाने के लिए मेकर्स ने उनके पिता को शो पर बुलाया था। ‘शुक्रवार का वार’ एपिसोड में सुंबुल तौकीर के पिता शो पर आए और अपनी बेटी को काफी बातें समझाकर गए। इस दौरान सुंबुल के पिता ने शालीन और टीना दत्ता (Tina Dutta) को खूब खरी-खोटी सुनाई और दोनों पर देशभर में अपनी बेटी की इज्जत का तमाशा बनाने का भी आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़ें: Breaking: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फेम Vaishali Takkar ने की आत्महत्या, इंदौर के घर में लगाई फांसी

हालाँकि, सुंबुल तौकीर खान पर उनके पिता के समझाने का कोई खास असर नहीं हुआ। बल्कि वह उनके जाते ही शालीन और टीना के पास माफी मांगने पहुंच गईं। इतना ही नहीं सुंबुल, शालीन और टीना को सफाई भी देती नजर आईं। बता दें, सुंबुल के पिता ने उन्हें इन दोनों से दूर रहने की नसीहत दी थी। पिता की नसीहत को नजरअंदाज कर के सुंबुल फिर से शालीन और टीना के साथ दोस्ती निभाती नजर आ रही हैं। सुंबुल की इस हरकत को देखकर शनिवार के वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान भी उन्हें समझाते नजर आए। सलमान के समझाने पर भी सुंबुल सुधरने का नाम नहीं ले रही है। इतना सब कुछ होने के बावजूद सुंबुल, शालीन और टीना के बीच सब कुछ ठीक हो गया और वे फिर से दोस्त बन गए।

इसे भी पढ़ें: Sajid Khan पर Rani Chatterjee ने लगाया हैरेसमेंट का आरोप, इंटरव्यू में किए कई चौकाने वाले खुलासे

सुंबुल की शालीन और टीना के साथ दोस्ती देखकर दर्शक काफी भड़के हुए हैं। दर्शक अब सोशल मीडिया पर सुंबुल को उनकी हरकतों की वजह से बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘छोटी बच्ची हो क्या, वाक्य वाकई सुंबुल के लिए ही लिखा गया था।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सुंबुल को ना अपने पापा की नसीहत समझ आई और ना ही उन्हें ये गेम समझ आ रहा है, उम्मीद है वह अपना जन्मदिन घर के बाहर मनाए।’

IMG-20250402-WA0032

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!