World Cup 2023 से पहले बड़ा नुकसान, ईडन गार्डन्स में आग लगने से ड्रेसिंग रूम का सामान जलकर हुआ खाक
World Cup 2023 से पहले बड़ा नुकसान, ईडन गार्डन्स में आग लगने से ड्रेसिंग रूम का सामान जलकर हुआ खाक

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में दो महीने से भी कम का समय रह गया है। लेकिन उससे पहले ही परेशान करने वाली बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में बुधवार रात आग लग गई। जिसमें ड्रेसिंग रूप में रखा अहम सामान जल गया।
बता दें कि, वर्ल्ड कप को लेकर यहां तैयारियां की जा रही थी। वहीं इस स्टेडियम में कुल पांच मुकाबले खेले जाने हैं जिनमें एक सेमीफाइनल भी शामिल है। वर्ल्ड कप से पहले ही इस घटना ने बीसीसीआई और आईसीसी की चिंता बढ़ा दी है।
बीसीसीआई वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है। जहां आईसीसी और भारतीय बोर्ड टूर्नामेंट से जुड़े सभी वेन्यू का निरीक्षण कर रही है। जिनमें सुरक्षा संबंधी व्यवस्था भी परखी जा रही है। लेकिन इसी बीच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने बीसीसीआई की चिंताओं को बढ़ाया है। ऐतिहासिक स्टेडियम में आग लगना काफी नुकसान पूर्ण है। ये आग ड्रेसिंग रूम में लगी, जहां मौजूद क्रिकेटरों का यादगार सामान जलकर खाक हो गया। जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।
ईडन गार्डन्स में आईसीसी वर्ल्ड कप के पांच मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें 16 नवंबर को होने वाला दूसरा सेमीफाइनल मैच भी शामिल है। ऐसे में अगर भारत और पाकिस्तान नॉकआउट तक का सफर पार कर पाते हैं तो दोनों टीमें यहां सेमीफाइनल में भिड़ सकती हैं।