मुजफ्फरनगर
मानचित्र स्वीकृत कराये बिना पूर्व निर्मित 13 दुकानों को MDA द्वारा किया गया सील*
मानचित्र स्वीकृत कराये बिना पूर्व निर्मित 13 दुकानों को MDA द्वारा किया गया सील*

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र खतौली में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष के आदेशों के अनुपालन में तथा आदित्य प्रजापति, सचिव, विकास प्राधिकरण के मार्ग निर्देशन में स्थानीय पुलिस बल की उपस्थिति में प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना विकास क्षेत्र खतौली में मौहल्ला मिटठूलाल में संजीव जैन पुत्र श्रीचंद जैन, सिद्धार्थ आयरन वालो द्वारा भूखण्ड क्षेत्रफल लगभग 200.00 वर्गमी0 में पूर्व निर्मित 13 दुकानों को प्राधिकरण द्वारा सील किया गया। उक्त अवैध दुकानों को सील करने के समय प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता, विनीत अग्रवाल, अवर अभियन्ता, राजीव कोहली के साथ-साथ स्थानीय सुपरवाईजर आदि भी उपस्थित रहे।