भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा के अंतर्गत नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत किया गया भोजन प्रसाद वितरण
भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा के अंतर्गत नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत किया गया भोजन प्रसाद वितरण

भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा द्वारा किए जाने वाले संस्कृतिक सप्ताह के अंतर्गत सेवा कार्यों की श्रंखला में आज एक नर नारायण सेवा का कार्यक्रम शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एम एल गर्ग जी के महावीर चौक स्थित क्लीनिक पर उदय वेलफेयर सोसाइटी के साथ में किया गया। जिसमे मुख्यअदिथि श्री कुवर देव राज पवार जी रहे।सर्वप्रथम जिला समन्वयक श्री राम कुमार अग्रवाल एवं जिला सह समन्वयक श्री अतिन संगल व उदय वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री कमलकांत गोयल एवं व्यवस्थापक श्री निधीशराज गर्ग (युवा भाजपा नेता) एवम् उदय वेलफ़ेयर सोसाईटी के सदस्य ईवीएम समाजसेवी उदित राज पवार का पटका पहनकर स्वागत किया गया।
इसके पश्चात शाखा के सभी सदस्यों ने उदय वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों के साथ नर-नारायण सेवा के अंतर्गत करीब 200 सदस्यों का दोपहर भोज करा कर सेवा कार्य कर धर्म लाभ उठाया।
जरूरतमंदों को खाना खिलाना दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है।
भारत विकास परिषद समृद्धि शाखा व उदय वेलफेयर सोसाइटी के काफी सदस्यों ने परिवार सहित उपस्थित होकर सेवा कार्य के इस कार्यक्रम को बहुत ही सेवा भाव से कर धर्म लाभ उठाया। शाखा के संस्कृति सत्ता चेयरमैन श्री कौशल कृष्ण अग्रवाल व श्री ब्रजमोहन सिंगल, आज के कार्यक्रम के चेयरमैन श्री निधीशराज गर्ग एवं डॉ० सपना गर्ग ने मानवता के इस सेवा कार्य मैं अपना सहयोग दिया। समृद्धि शाखा के काफी सदस्यों ने परिवार सहित भाग लिया और शाखा की महिलाओं ने भी काफी संख्या में भाग लेकर सेवा लाभ उठाया।
शाखा अध्यक्ष डॉक्टर प्रवेश कुमार जी व सचिव सी०ए० मनीष बंसल जी ने सभी का धन्यवाद अदा किया और आगे होने वाले अन्य कार्य में भी अपनी सभी सदस्यों को बढ़-चढ़कर भाग लेने का आव्हान किया।