*शामली में अजीबोगरीब मामला आया सामने, पड़ोसी की हत्या कर शव घर के बाहर फेंका,ASP ओम प्रकाश सिंह ने दी जानकारी*
*शामली में अजीबोगरीब मामला आया सामने, पड़ोसी की हत्या कर शव घर के बाहर फेंका,ASP ओम प्रकाश सिंह ने दी जानकारी*

जनपद शामली के झिंझाना स्थित अलीनगर गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब दोपहर बाद एक पड़ोसी ने ही अपने घर में अपने 45 वर्षीय पड़ोसी की बंद करके हत्या कर दी, और शव को बाहर फेंक दिया। सूचना पाकर पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । जहा झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने व्यक्ति को मृत घोषित किया।
करीब 45 वर्षीय व्यक्ति कल्लू पुत्र सत्यपाल निवासी अलीनगर थाना झिंझाना पिछले काफी समय से बागपत के खेकड़ा कस्बे में रहता है। और अलीनगर में उसकी मां बाला अपने एक बेटे नॉटी के साथ रहती है। बाला ने बताया की कल्लू आज दोपहर करीब 2 बजे मां को दवाई दिलाने के लिए बाइक पर सवार होकर आया था कि गांव में पहुंचते ही पड़ोसी आशीष कश्यप पुत्र राज किरण के परिवार ने कल्लू को अपने घर में बुलाकर बंद कर लिया और उसके गले पर तमंचे से फायर या चाकू घोंप कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप यह भी है कि आशीष ने लहूलुहान स्थिति में कल्लू को अपने घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कल्लू को झिंझाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उसको डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उधर सूचना मिलते ही करीब 3:30 शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा और क्षेत्राधिकारी कैराना अमरदीप मौर्य पुलिस बल के साथ हॉस्पिटल में पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद सब को पीएम के लिए भिजवाया । जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ अलीनगर गांव में घटना स्थल पर पहुंचे, पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की। घटना की चश्मदीद और मृतक की बहन ने बताया कि आशीष के परिवार के लोगों ने जबरदस्ती घर में खींच कर उसके भाई कल्लू की हत्या कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल्लू की हत्या की गई है हत्या कैसे की गई पीएम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा और शव पीएम को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल्लू परिवार मूल रूप से इसी थाना क्षेत्र के ऊन क्षेत्र के गांव हरसाना का मूल निवासी है। वहां रंजिश के चलते अलीनगर में यह परिवार रहने लगा था। और यहां रहते हुए भी किसी एक मामले में कल्लू जेल जा चुका था और आज भी उसका एक भाई जेल में है। इसी के साथ पुलिस ने अपनी अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी।