SSP विनित जायसवाल ने पुरकाजी में कावड़ यात्रा के मद्देनजर मोटरसाइकिल द्वारा किया कावड़ मार्ग का निरीक्षण
SSP विनित जायसवाल ने पुरकाजी में कावड़ यात्रा के मद्देनजर मोटरसाइकिल द्वारा किया कावड़ मार्ग का निरीक्षण

काँवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व कावंड यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फऱनगर द्वारा रात्रि में कस्वा पुरकाजी का मोटरसाइकिल द्वारा भ्रमण कर कांवड मार्ग का किया निरीक्षण, कांवड शिविरो, कावड यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिनस्थों को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।
अवगत कराना है कि कांवड़ यात्रा 2022 को जनपद में सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 22.07.2022 की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा पुरकाजी क्षेत्र में कांवड़ मार्ग पर की गयी सुरक्षा व्यवस्था/ यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री हेमन्त कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री विनीत जायसवाल महोदय द्वारा मोटरसाइकिल द्वारा कस्वा पुरकाजी में भ्रमण करते हुए कांवड शिविरों, कांवड़ मार्ग के चिन्हित स्थानों पर PRV वाहनों को, रुट डायवर्जन ड्यूटी, काँवड़ शिविर ड्यूटी , सेक्टर जोनल पुलिस अधिकारी , मजिस्ट्रेट आदि डियूटी पर लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण को चेक किया गया। कांवड़ मार्ग में कावंड़ यात्रियों के लिए की गयी सुरक्षा व्यवस्था को भी चेक किया गया। साथ ही कांवड़ कन्ट्रोल रूम में सुरक्षा की दृष्टि से लगे cctv कैमरों को चेक किया गया। डियुटी में लगे पुलिस कर्मचारी एवं अधिकारीगण को सतर्कतापूर्वक डियुटी करने एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ट्रैफिक डायवर्जन होने के उपरान्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु लगातार भृमणशील रहकर सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने एवं कांवड़ यात्रियों की हर सम्भव मदद करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कांवडियों/श्रद्धालुओं से वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी गयी तथा उनकी समस्याओं, खान-पान व अन्य विषयों पर संवाद करते हुए कांवडियों/श्रद्धालुओं को बताया गया कि यदि किसी प्रकार की असुविधा/परेशानी होनी है तो डॉयल-112 पर कॉल कर सकते है, मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
*MEDIA CELL , MUZAFFARNAGAR*