उत्तर प्रदेशताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़
खतौली विधायक विक्रम सैनी और जिला पंचायत अधिकारी अनिल सिंह ने किया ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन
खतौली विधायक विक्रम सैनी और जिला पंचायत अधिकारी अनिल सिंह ने किया ग्राम पंचायतों में सैनिटाइजेशन

मुज़फ्फरनगर–कोविड महामारी के दृष्टिगत विशेष स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर की समस्त ग्राम पंचायतों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में कन्टेनमेन्ट जोन में साफ-सफाई, सैनीटाईजेशन, फोगिंग, हाइड्रोक्लाईड छिड़काव एवं चूना छिड़काव का कार्य निरन्तर कराया जा रहा है। बुधवार को विधानसभा क्षेत्र खतौली विधायक विक्रम सैनी के साथ ग्राम पंचायत-कवाल, विकास खण्ड-जानसठ़ मे उपस्थित होकर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह एवं खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सैनीटाईजेशन किया गया एवं वृहद सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड-जानसठ की ग्राम पंचायत-चित्तौडा में भी सैनीटाईज कार्य किया गया।