अंतर्राष्ट्रीयताजा ख़बरें
चीन में बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत
चीन में बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत

बीजिंग। पूर्वी चीन के जियांगशु प्रांत में रविवार तड़के एक ट्रक और यात्री बस की टक्कर में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। शेनयांग-हाएकोउ एक्सप्रेस-वे पर ट्रक डिवाइडर तोड़कर बस से टकरा गया, जिससे बस पलट गई और दो अन्य ट्रकों से जा टकराई।
इसे भी पढ़ें: चीन के इस शर्त से बढ़ रही भारतीय कंपनियों की परेशानी!
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’की खबर के अनुसार घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया है जिनकी सटीक संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है। खबर में कहा गया है कि दुर्घटना संबंधी जांच जारी है।