*जिले में मिलावट खोर दुकानदारों की नहीं खैर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश*
*जिले में मिलावट खोर दुकानदारों की नहीं खैर जिलाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश*

जनपद मुजफ्फरनगर में कचहरी परिसर स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में खाद सुरक्षा आयोग औषधि विभाग की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने खाद्य सुरक्षा से जुड़े दुकानदारों को जरूरी दिशा निर्देश दिए जिससे के क्षेत्र के लोगों को बेहतर खाद्य सामग्री मिल सके। जिला औषधि एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी चमनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि मिलावटखोरों पर सख्त कार्रवाई की जाए और मिलावट खोरी न करने के लिए दुकानदारों को जागरूक भी किया जाए। उन्होंने बताया कि लगातार विभाग द्वारा रैंडम चेकिंग की जा रही है जिसके तहत पिछले महीने दुकानदारों से 82 नमूने लेकर लैब के लिए भेजे गए हैं। बैठक में एडीएम नरेन्द्र बहादुर सिंह सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ,पीड़ी,बीएसए शुभम शुक्ला,ड्रग इंस्पेक्टर, आबकारी अधिकारी, सीएमओ ऑफिस से राघवेंद्र कुमार सहित व्यापारी भी मोजूद रहे