Health Comms Award 2023 । एमसीयू कुलपति स्वास्थ्य संचार के लिए सम्मानित
Health Comms Award 2023 । एमसीयू कुलपति स्वास्थ्य संचार के लिए सम्मानित

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति (डॉ. ) प्रोफेसर केजी सुरेश को स्वास्थ्य संचार के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए ‘हेल्थ कॉम्स पुरस्कार 2023’ से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार कल देर शाम उन्हें ऑनलाइन समारोह में प्रदान किया गया है। जिसमें लंदन से पी आर मोमेंट के संस्थापक बेन स्मिथ भी जुड़े थे। भारतीय जनसंचार संस्थान के महानिदेशक रहते हुए प्रो सुरेश ने 2016 में मीडिया पाठ्यक्रम में पहली बार यूनिसेफ, ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और थॉमसन रायटर्स के सहयोग से स्वास्थ्य संचार को सम्मिलित किया।
विश्व स्वास्थ संगठन की पल्स पोलियो समीक्षा समिति में भी प्रो सुरेश रह चुके हैं। कोरोना काल में यूनिसेफ मध्य प्रदेश के सहयोग से प्रो. सुरेश विश्वविद्यालय के भोपाल, रीवा, खंडवा एवं नोएडा परिसर में साक्ष्य आधारित स्वास्थ्य पत्रकारिता पर पत्रकारों के लिए कार्यशाला आयोजित किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनी कोविड सलाहकार समिति में प्रो सुरेश रह चुके हैं, नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी अन्य सदस्यों में शामिल थे।